रांची: पूर्वी असम से लेकर उत्तरी ओडिशा तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बने टर्फ लाइन की वजह से आज रांची सहित राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में बने बादल और बंगाल की खाड़ी की ओर से आती पुर्वा हवा के प्रभाव से मौसम सुहाना हो गया है. रांची और आसपास के जिलों में तो एक दो बार झमाझम बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी आयी है और लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है.
इन जिलों के लिए वज्रपात का तात्कालिक अलर्ट
मौसम केंद्र, रांची ने अपने तात्कालिक मौसम अलर्ट में पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और लोहरदगा जिले में अगले दो से तीन घंटे के बीच 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा के झोंके चलने, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ वर्षा होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रहने वाले लोगों से मौसम साफ होने तक सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है.वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, बिजली के खंभों से दूर रहने तथा अन्नदाता किसान भाइयों से मौसम सामान्य होने तक खेतों में नहीं जाने का आग्रह किया गया है.
वहीं राज्य के गढ़वा, गुमला और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के बीच मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके भी चल सकते हैं. ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों से मौसम साफ होने तक सावधान और सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.
पिछले 24 घंटे में डाल्टनगंज में सबसे अधिक रहा तापमान, गिरिडीह में सबसे कम
मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में उच्चतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरिडीह जिले में रिकॉर्ड हुआ. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक वर्षा पश्चिम सिंहभूम जिले के नोआमुंडी में रिकॉर्ड किया गया, जहां 57.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा सिलाई चक चंदवा, बालूमाथ, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, जामताड़ा और कोडरमा सहित कई इलाकों में हल्की से छिटपुट वर्षा पिछले 24 घंटे में हुई है. जामताड़ा में हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.