झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट - WEATHER FORECAST OF JHARKHAND - WEATHER FORECAST OF JHARKHAND

Rain in Jharkhand. झारखंड में मौसम ने मिजाज बदला है. कई जिलों में झमाझम बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात को लेकर आॉरेज अलर्ट जारी किया है.

Temperature drops AND Orange alert issued in many districts due to rain in Jharkhand
झारखंड में बारिश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 5:30 PM IST

Updated : May 9, 2024, 7:05 PM IST

रांची: पूर्वी असम से लेकर उत्तरी ओडिशा तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बने टर्फ लाइन की वजह से आज रांची सहित राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में बने बादल और बंगाल की खाड़ी की ओर से आती पुर्वा हवा के प्रभाव से मौसम सुहाना हो गया है. रांची और आसपास के जिलों में तो एक दो बार झमाझम बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी आयी है और लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है.

इन जिलों के लिए वज्रपात का तात्कालिक अलर्ट

मौसम केंद्र, रांची ने अपने तात्कालिक मौसम अलर्ट में पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और लोहरदगा जिले में अगले दो से तीन घंटे के बीच 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा के झोंके चलने, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ वर्षा होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रहने वाले लोगों से मौसम साफ होने तक सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है.वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, बिजली के खंभों से दूर रहने तथा अन्नदाता किसान भाइयों से मौसम सामान्य होने तक खेतों में नहीं जाने का आग्रह किया गया है.

वहीं राज्य के गढ़वा, गुमला और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के बीच मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके भी चल सकते हैं. ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों से मौसम साफ होने तक सावधान और सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.

पिछले 24 घंटे में डाल्टनगंज में सबसे अधिक रहा तापमान, गिरिडीह में सबसे कम

मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में उच्चतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरिडीह जिले में रिकॉर्ड हुआ. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक वर्षा पश्चिम सिंहभूम जिले के नोआमुंडी में रिकॉर्ड किया गया, जहां 57.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा सिलाई चक चंदवा, बालूमाथ, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, जामताड़ा और कोडरमा सहित कई इलाकों में हल्की से छिटपुट वर्षा पिछले 24 घंटे में हुई है. जामताड़ा में हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

10 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र रांची के अनुसार 10 मई को राज्य के दक्षिणी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ-साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ-साथ 10 मई को ही राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवा के झोंके का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम केंद्र के अनुसार 12 मई तक राज्य में आसमान में बादल और वर्षा की संभावना को देखते हुए भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ेंः

आसमान में उमड़े बादल, बारिश की फुहार ने गर्मी से दिलाई राहत, तेज हवा और वज्रपास से बचना जरुरी, जानिए अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

झारखंड के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में आज हो सकती है हल्की बारिश, कल ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट

झारखंड में गर्मी से जीना मुहाल, सूरज उगल रहा है आग, बहरागोड़ा में पारा पहुंचा 45 के पार, कब मिलेगी राहत, पढ़ें रिपोर्ट

Last Updated : May 9, 2024, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details