मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में आग उगल रहा सूरज, कई शहरों में पारा 44 के आसपास पहुंचा, रात में भी नहीं राहत - Temperature Cross 44 Degree in MP - TEMPERATURE CROSS 44 DEGREE IN MP

एमपी में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी 3 से 4 दिन बारिश और आंधी की संभावना जताई है तो वहीं कई ऐसे जिले हैं जहां फिलहाल आसमान से आग बरस रही है. इसके चलते इन शहरों में लोगों को रात में भी राहत नहीं है. ऐसी संभावना है कि राहत की कुछ बूंदें इन जिलों में भी पड़ेंगी जहां सूरज आग उगल रहा है.

TEMPERATURE CROSS 44 DEGREE IN MP
एमपी के कई शहरों में पारा 44 के आसपास पहुंचा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 8:01 PM IST

भोपाल।यदि आप किसी काम से प्रदेश के कुछ हिस्सों में जाने का सोच रहे हैं तो अगले कुछ दिन के लिए अपनी प्लानिंग कैंसिल कर दें क्योंकि यहां दिन ही नहीं बल्कि रात को भी राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है. कई शहरों में गर्मी के चलते दिन में बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है, हालांकि प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं जहां रात को भी आराम नहीं मिल रहा. प्रदेश के नीमच, बड़वानी, शाजापुर सहित आधा दर्जन जिलों में रात में भी गर्मी बेहाल किए है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में मौसम बदलने से राहत मिली है, प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी.

प्रदेश के कई जिलों में बरस रही आग

प्रदेश के कई इलाकों में जमकर गर्मी पड़ रही है. खासतौर से प्रदेश के बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और मालवा के कुछ इलाकों में दिन में तो गर्मी परेशान कर ही रही है बल्कि रात में भी राहत नहीं मिल रही है.

  • प्रदेश के दतिया जिले में तापमान 44 डिग्री को पार कर चुका है. यहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि रात का तापमान 25 डिग्री रहा.
  • टीकमगढ़ जिले में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया जबकि यहां रात का तापमान 26.2 डिग्री बना हुआ है.
  • शिवपुरी में दिन का तापमान 43 डिग्री पहुंच चुका है जबकि यहां रात में भी तापमान के मामले में राहत नहीं है.
  • नौगांव में तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि यहां रात का तापमान भी 27 डिग्री बना हुआ है.
  • नरसिंहपुर में भी दिन का तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है तो रात का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
  • खजुराहो में दिन का तापमान 41 डिग्री और रात का तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
  • गुना में भी दिन का तापमान 42.8 और रात का तापमान 26.7 डिग्री पहुंच चुका है.
  • खंडवा में दिन का तापमान 42.1 डिग्री और रात का तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
  • खरगोन में दिन का तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है तो यहां रात का तापमान 25.6 डिग्री के आसपास बना है.
  • इसी तरह भोपाल में दिन का तापमान 41.9 और रात का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा.
  • इंदौर में दिन का तापमान 40.6 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा.
  • प्रदेश में गर्मी से सबसे ज्यादा राहत पचमढ़ी में है, घने जंगल से घिरे इस इलाके में दिन का तापमान 33 डिग्री और रात का तापमान 23.8 डिग्री है.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में हीट वेव अलर्ट, जानलेवा हो सकती है ऐसी गर्मी, लू से इस तरह करें बचाव

एमपी के 45 जिलों में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और थंडरस्टोर्म का अलर्ट, सतना में पारा 8 डिग्री गिरा, हीटवेव छू मंतर

प्रदेश में बरसेंगी राहत की बूंदें

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. हालांकि प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी इलाकों में राहत मिलने वाली है दरअसल इन स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. बारिश के होने से आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी.

  • 13 मई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश होगी. इससे खंडवा, खरगोन, इंदौर इलाके में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी.
  • प्रदेश के कटनी, सीहोर, बैतूल, रीवा, हरदा, अनूपपुर, दमोह, रायसेन, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी.
  • डिंडोरी, बैतूल, सागर, हरदा, दमोह, सिंगरौली, देवास, उज्जैन, सतना, खरगोन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, इंदौर में गरज-चमक के साथ बौछारें और तेज हवाएं चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details