वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पूरे देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. वाराणसी में भी तापमान बीते दो दिन से 47 से 48 डिग्री तक बना हुआ है. मंगलवार को तापमान 47 से ऊपर गया था और बुधवार को भी सुबह 11:00 बजे तक ही तापमान 45 डिग्री तक दिखाई दे रहा है.
दिन में अभी इसके और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में 1 जून को होने वाले मतदान पर भी इस भीषण तापमान का असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि, लगातार दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक घरों से न निकलने की अपील और डॉक्टर की सलाह के कारण लोग खुद को सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं.
यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग को ईमेल भेजकर वाराणसी में चुनाव का वक्त बढ़ाने की मांग की है. भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की ओर से निर्वाचन आयोग भारत को ईमेल भेज कर मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया गया है.
जिसका संज्ञान निर्वाचन आयोग ने लिया है. वाराणसी में तापमान 47 से 48 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बीजेपी का कहना है कि इतनी अत्यधिक गर्मी के कारण मतदान के प्रतिशत पर असर पड़ सकता है.
इसलिए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग को मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया है, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिले.