जयपुर : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बुधवार को जयपुर पहुंचे. वे एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जयपुर आए हैं. जयपुर हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक अमित चाचाण ने सीएम रेवंत रेड्डी का स्वागत किया. उन्होंने रेड्डी को पुष्प गुच्छ भेंट कर जयपुर पहुंचने पर स्वागत किया. इसके बाद वे कार से होटल के लिए रवाना हो गए.
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी एक शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर आए हैं. वे दिल्ली से हवाई मार्ग से जयपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का जयपुर एयरपोर्ट पर अभिनंदन किया.
पढ़ें :डोटासरा बोले- अतिथि देवो भवः राजस्थान की परंपरा, सरकार MOU को धरातल पर उतारने का करे प्रयास
स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश की सियासत पर चर्चा : सीएम रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक अमित चाचाण से प्रदेश की सियासत के अहम मुद्दों पर चर्चा की है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेवंत रेड्डी के जयपुर आगमन पर उनकी ओर से किए गए स्वागत की फोटो पोस्ट कर लिखा- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का जयपुर आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया.
शाम को वापसी का है कार्यक्रम: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बुधवार शाम को जयपुर से वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है. वे जयपुर हवाई अड्डे से कार से सीधा एक होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उनका एक शादी समारोह में शिरकत करने का कार्यक्रम है. शादी में शामिल होने के बाद वे जयपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.