पटना : बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के गर्दनीबाग में कई दिनों से परीक्षार्थी धरने पर बैठे हुए हैं, और उनकी मुख्य मांग है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए. शुक्रवार देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन छात्रों से मिलने पहुंचे और इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा.
तेजस्वी यादव का नीतीश को पत्र: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने पत्र में कहा कि इस परीक्षा में व्यापक कदाचार हुआ है, और सरकार एवं बीपीएससी की जिम्मेदारी बनती है कि सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित की जाए. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार लोक सेवा आयोग ने कदाचार के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया.
कदाचार और प्राइवेट एजेंसियों पर आरोप: तेजस्वी यादव ने पत्र में बताया कि 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आया. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्रों पर सरकारी कर्मचारियों के बजाय प्राइवेट एजेंसियों के लोग तैनात थे, जो राज्य PCS जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग प्रश्न पत्रों से परीक्षा आयोजित करना अभ्यर्थियों के लिए न्यायसंगत नहीं था.