झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में तेजस्वी यादव ने दिया लालू यादव का संदेश, माले प्रत्याशी विनोद सिंह के लिए मांगा वोट - TEJASHWI YADAV IN BAGODAR

तेजस्वी यादव ने भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के लिए बगोदर में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

TEJASHWI YADAV IN BAGODAR
लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 7:56 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बगोदर के इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. बगोदर विधानसभा सीट के सरिया प्रखंड में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने संदेश भेजा है कि एक-एक वोट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में देकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएं.

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर भाजपा वोट मांग रही है. भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसी चीजों से कोई मतलब नहीं है. उनके चुनावी मुद्दे में ये चीजें नहीं हैं. उन्होंने झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार की तारीफ की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि झारखंड सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है. यहां किसानों का कर्ज माफ किया गया. महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने इस चुनाव इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह को विजयी बनाने की अपील की है.

विनोद सिंह के साथ तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार से पहले 5 सालों तक चार इंजन की सरकारें रही थीं. लेकिन तब विकास शून्य हुआ था. उस समय न सड़क बनी और न ही पुल-पुलिया का निर्माण हुआ था. उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाले धार्मिक स्थलों का विकास भी नहीं करा पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details