बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी RJD', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - TEJASHWI YADAV

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी की तैयारी शुरू हो चुकी है और तेजस्वी यादव ने पार्टी के लिए नए नियम भी बना दिए हैं.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 10:29 AM IST

पटना:बीते दिनों आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी फैसलों के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवको अधिकृत किया गया है. लालू के बराबर फैसला लेने का अधिकार मिलने के साथ ही तेजस्वी यादव ने बड़ा निर्णय लेते हुए टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है.

'अपराधी और बाहुबली छवि वाले नेता को नहीं देंगे टिकट': आरजेडी ने कहा है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बहुत सोच समझकर टिकट बांटा जाएगा. 2025 के चुनाव में किसी भी अपराधी को उम्मीदवार नहीं बनायेंगे.

''हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में किसी भी ऐसे नेता को टिकट नहीं देंगे, जिनपर आपराधिक मामला हो या फिर जिनकी छवि जनता के बीच बाहुबली या अपराधी की है.''- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

लालू के बराबर तेजस्वी का हुआ कद : बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में आरजेडी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू यादव ने एक तरह से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है. इसके लिए पार्टी और खुद लालू यादव की स्वीकृति भी मिल गई है. अब तेजस्वी यादव पार्टी के लिए बड़े फैसले ले रहे हैं.

तेजस्वी का नीतीश पर हमला:तेजस्वी यादव ने यह फैसला मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुए हमले के बाद लिया है. बुधवार को अनंत सिंह पर हमले की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया था. अनंत सिंह और आनंद मोहन का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ दिनों पहले सीएम ने अपने जो दो साथी हैं, उनको अपने कलम से बाहर निकालने का काम किया है.

अनंत सिंह पर हमले के बाद तेजस्वी का फैसला: तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस तरह की घटना के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. इस घटना को लेकर उनको सामने आकर बयान देना चाहिए. पटना से सटे मोकामा में 200-200 राउंड गोलियां चलती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? इसके बाद ही तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी पार्टी के लिए नए नियम बना डाले हैं, जिससे पार्टी के अंदर खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें

'CM अपने दो साथियों को जेल से छुड़वाकर बिहार में गैंगवार करवा रहे', तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला

बिहार में खत्म होगा शराबबंदी कानून? महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details