पटना:देशभर में सर्दी का सितम है लेकिन बिहार और दिल्ली में सियासी पारा कड़ाके की ठंड में भी चढ़ा हुआ है. वजह है कि दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव से पहले गठित हुई इंडिया एलायंस के टूटने की खबर आ रही है. इसे लेकर इंडिया एलायंस के नेता ही एक दूसरे को घेर रहे हैं. तेजस्वी प्रसाद यादवइंडिया गठबंधन खत्म वाले बयान पर आज अपनी सफाई दी. तेजस्वी ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया.
'बिहार में महागठबंधन मजबूत और एकजुट है': बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन लोकसभा के बाद खत्म होने वाले बयान पर कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया. उन्होंने कहा कि हमसे दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. "हमने लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन में लड़ा, आप ने पंजाब में अलग से चुनाव लड़ा और वाम दलों ने केरल में अलग से चुनाव लड़ा, बंगाल में टीएमसी अलग लड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा इंडिया गठबंधन है और जहां तक बिहार का सवाल है, यहां हमारा इंडिया गठबंधन है, यहां शुरू से ही महागठबंधन है."
केजरीवाल के बयान पर सॉफ्ट:तेजस्वी प्रसाद यादव ने अरविंद केजरीवाल के बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों पर दिए गए बयान पर कहा कि यह वोटर लिस्ट से जुड़ा हुआ मामला है. महाराष्ट्र में भी इलेक्शन से पहले बहुत मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया. इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी लोग जहां रहते हैं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाते हैं यह एक सामान्य से प्रक्रिया है.