बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंजाब में AAP तो केरल में लेफ्ट अलग लड़ी.. अब क्या हुआ जो INDI गठबंधन पर ऐसा बोल पड़े तेजस्वी - BIHAR POLITICS

तेजस्वी यादव ने इंडिया एलायंस को लेकर कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. बिहार में शुरू से ही महागठबंधन है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2025, 9:25 PM IST

पटना:देशभर में सर्दी का सितम है लेकिन बिहार और दिल्ली में सियासी पारा कड़ाके की ठंड में भी चढ़ा हुआ है. वजह है कि दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव से पहले गठित हुई इंडिया एलायंस के टूटने की खबर आ रही है. इसे लेकर इंडिया एलायंस के नेता ही एक दूसरे को घेर रहे हैं. तेजस्वी प्रसाद यादवइंडिया गठबंधन खत्म वाले बयान पर आज अपनी सफाई दी. तेजस्वी ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया.

'बिहार में महागठबंधन मजबूत और एकजुट है': बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन लोकसभा के बाद खत्म होने वाले बयान पर कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया. उन्होंने कहा कि हमसे दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. "हमने लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन में लड़ा, आप ने पंजाब में अलग से चुनाव लड़ा और वाम दलों ने केरल में अलग से चुनाव लड़ा, बंगाल में टीएमसी अलग लड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा इंडिया गठबंधन है और जहां तक बिहार का सवाल है, यहां हमारा इंडिया गठबंधन है, यहां शुरू से ही महागठबंधन है."

पटना में तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

केजरीवाल के बयान पर सॉफ्ट:तेजस्वी प्रसाद यादव ने अरविंद केजरीवाल के बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों पर दिए गए बयान पर कहा कि यह वोटर लिस्ट से जुड़ा हुआ मामला है. महाराष्ट्र में भी इलेक्शन से पहले बहुत मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया. इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी लोग जहां रहते हैं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाते हैं यह एक सामान्य से प्रक्रिया है.

आलोक मेहता पर ED कार्रवाई: तेजस्वी यादव ने आलोक कुमार मेहता के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के सवाल पर कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही उसे समय भी जदयू के नेता के घर पर इसी तरीके की छापेमारी हुई थी. राधा चरण सेठ जो जदयू के एमएलसी हैं उनके घर पर भी छापेमारी हुई. बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के संबंधी एवं ललन सिंह के बहुत ही नजदीकी पर इसी तरीके की कार्रवाई हुई. जैसे-जैसे बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आएगा इसी तरीके की कार्रवाई होगी.

राजद नेताओं के साथ मंच पर तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

बिहार में DK टैक्स:तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 के बाद बिहार में एक अलग तरीके का काम शुरू हुआ है. बिहार में मुख्य सचिव एवं डीजीपी का पद अब एकमात्र दिखाने की चीज रह गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना सटे हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं मुख्य सचिव एवं डीजीपी को बुलाते तक नहीं हैं. बिहार में अब डीके टैक्स चल रहा है. बिहार में अधिकारियों का तबादला सब कुछ यही देख रहे हैं. काम करने वाले 90 % अधिकारियों को सेंटिंग पोस्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details