बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही', बिहार के लॉ एंड आर्डर पर तेजस्वी यादव ने उठाए गंभीर सवाल - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav: बिहार के लॉ एंड आर्डर पर तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं और कानून पूरी तरीके से अपना काम नहीं कर रही है. इस दौरान तेजस्वी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही है और सरकार लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में फेल हो गई है.

बिहार के लॉ एंड आर्डर पर तेजस्वी यादव
बिहार के लॉ एंड आर्डर पर तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 2:09 PM IST

तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर हमला (ETV Bharat)

पटना:आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान से पूरे बिहार में भूचाल मच गया है. सोशल मीडिया से लेकर अपने इंटरव्यू तक में वो बिहार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने ट्वीट करते हुए एक बार फिर से एनडीए सरकार पर हमला किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूरे यादव समाज को लेकर बड़ा बयान दिया है.

'यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही': शनिवार को तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि आंकड़े देख लीजिए, समझ में आ जाएगा कि बिहार में अपराध चरम पर है. लेकिन यहां उन्होंने अपराध को जाति से जोड़ दिया. उन्होंने छपरा गोलीकांड का जिक्र किया और यादव समाज का नाम लेकर सरकार से सवाल पूछे. जिसके बाद सियासी हंगामा मच गया है.

"जिस प्रकार से गोलियां चल रही है, लगातार हत्याएं हो रही है, यह साफ दिखाता है कि कानून अपना काम नहीं कर पा रही है. लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में सरकार फेल है. छपरा में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है, यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही है."- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'एक ही चिंता कहीं गोलियां खत्म ना हो जाए'- तेजस्वी : सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा किबिहार की एनडीए सरकार में सरकारी अपराधियों को सिर्फ और सिर्फ एक ही चिंता और डर रहता है कि सत्ता संरक्षण में वारदात करते समय कहीं उनके पिस्तौल और बंदूक की गोलियां ना खत्म हो जाएं. ये सिर्फ गोली मार कर की गयी हत्या की घटनाएं हैं. इनमें गोलीबारी और बमबारी की वो घटनाएं नहीं है जिनमें लोग किसी तरह बच गए और इलाजरत हैं.

13 हत्याओं का तेजस्वी ने किया जिक्र: तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में हत्या की कई घटनाओं का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा कि आलमगंज में पेशी से लौट रहे आरोपित की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फुलवारीशरीफ में गोली मारकर हत्या की गई. नेउरा थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया.

खाजेकला के नवाब बहादुर रोड में युवक की गोली मारकर हत्या, परसा बाजार में युवती की हत्या, बिहटा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या, शाहरपुर के माधोपुर दियारा में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना के एजी कालोनी में युवक की हत्या, शाहपुर में दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बख्तियारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, छपरा में कोर्ट जा रहे बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, छपरा में युवक को गोली मारकर हत्या और सिवान में छात्र के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सत्ता पक्ष का पलटवार: वहीं तेजस्वी के बयान पर एनडीए सरकार ने पलटवार किया है. एलजेपीआर के सांसद राजेश वर्मा ने कहा है कि अपराध को जाति से जोड़ना किसी भी हाल में सही नहीं है. अपराधी तो अपराधी है चाहे वो किसी भी जाति का हो या किसी भी संप्रदाय का हो. वहीं गया के सांसद जीतनराम मांझी ने भी हमला करते हुए कहा कि लालू और तेजस्वी सिर्फ थेथरई करते हैं. 2005 के पहले उनके (लालू यादव) शासन काल में सीएम हाउस में नेगोशिएशन होता था.

इसे भी पढ़ें-

'लालू-तेजस्वी थेथरई करते हैं', जानिए आखिर जीतन राम मांझी ने क्यों कहा- 'हमें भुला दिया था' - Jitan Ram Manjhi

'अपराध को जाति से जोड़ना ठीक नहीं', LJPR सांसद राजेश वर्मा ने दी तेजस्वी यादव को नसीहत - POLITICS ON CRIME

ABOUT THE AUTHOR

...view details