पटनाःअपनी चुनावी सभाओं में अक्सर रोजगार को लेकर बड़े-बड़े दावे करनेवाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादवने इस मसले को लेकर बिहार सरकार पर फिर निशाना साधा है. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने डिप्टी सीएम रहते हुए जिन फाइलों को क्लियर कर दिया था उस पर भी सरकार की ओर से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.
'17 महीने में 5 लाख नौकरियां दींः' तेजस्वी यादव ने कहा कि "उन्होंने बिहार सरकार में डिप्टी सीएम रहते अपने 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरियां दीं और 1 लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू करवाई थी लेकिन उनके सरकार से हटने के बाद परीक्षा का पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द कर दी गई थी."
'कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया' ?: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से सवाल किया कि "जो शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द हुई थी वो परीक्षा फिर से कब होगी ये सरकार नहीं बता रही हैं. इतना ही नहीं कई विभागों की करीब तीन लाख नौकरियों को लेकर पूरी फाइल क्लियर हो गई थी फिर सरकार भर्ती प्रक्रिया को आगे क्यों नहीं बढ़ा रही है."