बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कब शुरू होंगी भर्तियां' ? नौकरी को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से पूछे सवाल - TEJASHWI YADAV - TEJASHWI YADAV

TEJASHWI YADAV: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरियों को लेकर बिहार सरकार से सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने नौकरियों को लेकर सरकार पर उदासनीता बरतने का आरोप लगाया और पूछा कि पेंडिग पड़ा रिक्रूमटमेंट कब से शुरू होगा, पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 4:00 PM IST

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

पटनाःअपनी चुनावी सभाओं में अक्सर रोजगार को लेकर बड़े-बड़े दावे करनेवाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादवने इस मसले को लेकर बिहार सरकार पर फिर निशाना साधा है. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने डिप्टी सीएम रहते हुए जिन फाइलों को क्लियर कर दिया था उस पर भी सरकार की ओर से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.

'17 महीने में 5 लाख नौकरियां दींः' तेजस्वी यादव ने कहा कि "उन्होंने बिहार सरकार में डिप्टी सीएम रहते अपने 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरियां दीं और 1 लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू करवाई थी लेकिन उनके सरकार से हटने के बाद परीक्षा का पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द कर दी गई थी."

'कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया' ?: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से सवाल किया कि "जो शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द हुई थी वो परीक्षा फिर से कब होगी ये सरकार नहीं बता रही हैं. इतना ही नहीं कई विभागों की करीब तीन लाख नौकरियों को लेकर पूरी फाइल क्लियर हो गई थी फिर सरकार भर्ती प्रक्रिया को आगे क्यों नहीं बढ़ा रही है."

बीजेपी पर भी साधा निशानाःचुनाव के समय ही तेजस्वी के दिखाई देने के बीजेपी के आरोप पर तेजस्वी ने कहा कि "बीजेपी वाले उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं. बिहार विधानसभा में तो बोलने के समय सदन का बायकॉट कर भाग जाते हैं. मैं तो यहीं रहता हूंं." अधिकांश सीटों पर महागठबंधन की जमानत जब्त होने के सम्राट चौधरी के दावे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि "उनकी बात कौन सुनता है ?

ये भी पढ़ेंः'लालू प्रसाद ने बिहार के साथ 15 साल मजाक ही तो किया है', सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर निशाना - SAMRAT CHOUDHARY ON TEJASHWI

ये भी पढ़ेंः'समाज में जहर घोल रहे हैं पीएम मोदी' खगड़िया की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details