पटना : बिहार में कल छठे चरण के तहत आठ सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं सातवें चरण के लिए नेताओं के बयानों में तल्खी आ गई है. लगातार एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. जहां एक ओर आरा में जनसबा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 400 सीटों को पार करा दीजिए, मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इसपर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.
''अमित शाह जब भी बिहार आते हैं, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं. बिहार की जनता झांसे में नहीं आने वाली है. नफरत फैलाने वाले लोग यहां हार चुके हैं. यहां झूठ और नफरत का ट्रेंड नहीं चलेगा, बिहार में जॉब का ट्रेंड चल रहा है''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा' :आरा में अमित शाह ने कहा था कि केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनती है तो पीओके को भारत का हिस्सा बनाया जाएगा. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''बिहार को अभी तक क्या दिया गया. एक विशेष राज्य का दर्जा तक नहीं दिया गया. 10 साल से तो येग लोग सरकार में हैं, क्या दिया. यहां आकर नेता कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं. बिहार की जनता सब समझती है.''