बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC परीक्षार्थियों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे छात्रों के साथ संवाद किया. परीक्षार्थी गर्दनीबाग में धरना दे रहे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2024, 11:06 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 11:14 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव देर रात 10 बजे पटना के गर्दनीबाग में पहुंचकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे बीपीएससी परीक्षार्थियों से मिले. तेजस्वी प्रसाद यादव 70 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ गर्दनीबाग में बातचीत की. तेजस्वी यादव धरना दे रहे परीक्षार्थियों के बीच करीब आधा घंटा तक रहे उन्होंने अपने हाथों में परीक्षा को फिर से करवाने की मांग वाला पोस्टर भी लिया.

तेजस्वी यादव की मांग :धरना पर बैठे छात्रों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्रों के इस आंदोलन को उनका समर्थन है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह छात्रों के इंसाफ के लिए यहां आए हैं और वह चाहते हैं कि इन छात्रों के साथ इंसाफ हो. सरकार को इसपर जवाब देना होगा. आखिर युवा कब तक परेशान होंगे.

तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

''बीपीएससी के इस रवैया के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हम आश्वासन दे रहे हैं आपकी हर लड़ाई में हम आपके साथ रहेंगे.''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

कटिहार से लौटने पर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे : 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. गर्दनीबाग में अभ्यर्थी कुछ दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं. अपने कार्यकर्ता दर्शन से संवाद यात्रा के दौरान भी तेजस्वी यादव ने इन आंदोलन कर रहे छात्रों से ऑनलाइन बातचीत की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनकी इस लड़ाई में साथ देंगे. आज पटना पहुंचने पर तेजस्वी यादव परीक्षार्थियों से मिलने गर्दनीबाग पहुंचे.

Last Updated : Dec 21, 2024, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details