बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अस्वस्थ, लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री..' अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने पर नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए उन्हें कमजोर और बीमार मुख्यमंत्री करार दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश की वजह से गवर्नेंस खत्म हो गया.

tejashwi yadav got angry at nitish
नीतीश पर तेजस्वी का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 12:45 PM IST

पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमारने सोमवार को 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने डीजीपी-गृह सचिव से हाथ जोड़कर और बहाली जल्द पूरा कराने का आग्रह भी किया. मंच से नीतीश कुमार ने जिस तरह से अधिकारियों के सामने हाथ जोड़े इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं.

नीतीश पर तेजस्वी का हमला: नीतीश कुमार के अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर आग्रह करने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जनहित के कार्य करवाने के लिए अपने मातहत अधिकारियों के सामने बारंबार हाथ जोड़ गिड़गिड़ाना, उनके पैर पड़ना क्या एक असहाय, असमर्थ, अशक्त, अस्वस्थ, बेबस, लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री की निशानी नहीं है?

"मुख्यमंत्री के ऐसे आचरण के कारण बिहार से गवर्नेंस खत्म हो चुकी है. एक मुख्यमंत्री का गिड़गिड़ाने वाला ऐसा आचरण लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'क्या नीतीश कुमार मजबूर हैं?'तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब नैतिकता समाप्त हो चुकी हो, विश्वसनीयता शून्य हो और समाज में स्वीकार्यता न्यूनतम स्तर पर हो तब अधिकारियों के सामने ऐसा करना क्या श्री नीतीश कुमार जी की मजबूरी है? बता दें कि बिहार पुलिस के एक कार्यक्रम में सोमवार को नीतीश कुमार ने डीजीपी आलोक राज से हाथ जोड़कर पुलिस कर्मियों की बहाली में तेजी लाने का अनुरोध किया था.

क्या कहा था सीएम ने?: सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर मंच से कहा था कि "बताओ क्या आप काम जल्दी कराओगे?" इसपर डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देशों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम त्वरित भर्ती और मजबूत प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे. इसके जवाब में सीएम ने डीजीपी को शुक्रिया कहा.

ये भी पढ़ें

सीएम नीतीश ने DGP और गृह सचिव के सामने जोड़े हाथ, बोले- '229000 पदों पर जल्द कराएं बहाली'

CM Nitish Kumar: CM नीतीश ने क्यों मेदांता ग्रुप के चेयरमैन के सामने जोड़े हाथ..जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details