पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमारने सोमवार को 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने डीजीपी-गृह सचिव से हाथ जोड़कर और बहाली जल्द पूरा कराने का आग्रह भी किया. मंच से नीतीश कुमार ने जिस तरह से अधिकारियों के सामने हाथ जोड़े इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं.
नीतीश पर तेजस्वी का हमला: नीतीश कुमार के अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर आग्रह करने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जनहित के कार्य करवाने के लिए अपने मातहत अधिकारियों के सामने बारंबार हाथ जोड़ गिड़गिड़ाना, उनके पैर पड़ना क्या एक असहाय, असमर्थ, अशक्त, अस्वस्थ, बेबस, लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री की निशानी नहीं है?
"मुख्यमंत्री के ऐसे आचरण के कारण बिहार से गवर्नेंस खत्म हो चुकी है. एक मुख्यमंत्री का गिड़गिड़ाने वाला ऐसा आचरण लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'क्या नीतीश कुमार मजबूर हैं?'तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब नैतिकता समाप्त हो चुकी हो, विश्वसनीयता शून्य हो और समाज में स्वीकार्यता न्यूनतम स्तर पर हो तब अधिकारियों के सामने ऐसा करना क्या श्री नीतीश कुमार जी की मजबूरी है? बता दें कि बिहार पुलिस के एक कार्यक्रम में सोमवार को नीतीश कुमार ने डीजीपी आलोक राज से हाथ जोड़कर पुलिस कर्मियों की बहाली में तेजी लाने का अनुरोध किया था.