बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी को सत्ता से हटाने तक बेड रेस्ट नहीं लेगा तेजस्वी', कमर में लगी बेल्ट दिखाकर RJD नेता ने की वोटिंग की अपील - TEJASHWI YADAV - TEJASHWI YADAV

TEJASHWI YADAV: आरजेडी नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी जी को हटाने तक वो बेड रेस्ट नहीं करेंगे. दरभंगा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने अपनी कमर में लगी बेल्ट दिखाई और लोगों से आरजेडी के पक्ष में मतदान की अपील की, पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 2:10 PM IST

तेजस्वी का पीएम पर निशाना (ETV BHARAT)

दरभंगाः13 मई को चौथे चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार का शोर आज थम जाएगा. इससे पहले सियासी दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादवने भी दरभंगा के सोनकी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

कमर में लगी बेल्ट दिखाकर मांगे वोटःतेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपनी कमर में लगी मेडिकल बेल्ट लोगों को दिखाई और दरभंगा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे आरजेडी प्रत्याशी ललित यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की . तेजस्वी ने कहा कि मेरे कमर में चोट है फिर भी मैं आपलोगों के पास वोट मांगने आया हूं.

'मोदी को हटाने तक बेड रेस्ट नहीं करेगा तेजस्वी': नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "कमर में चोट लगने के बाद डॉक्टर ने उन्हें तीन सप्ताह तक बेड रेस्ट करने को कहा है, लेकिन तीन सप्ताह में तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा तो मैंने कहा कि जब तक मोदी को हटा नहीं दूंगा तब तक बेड रेस्ट नहीं करूंगा. मुझे बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है, मोदी जी को बेड रेस्ट की जरूरत है."

'दरभंगा में होगा परिवर्तन': तेजस्वी यादव ने कहा कि लालूजी ने दरभंगा से ललित यादव को लालटेन थमाई है. ललित यादव ने जब-जब लालटेन थामी है, उन्होंने जीत दर्ज की है. ललित यादव विधानसभा में जीत का छक्का तो लगा ही चुके हैं अब दरभंगा लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर यहां परिवर्तन लाएंगे, विकास की गंगा बहाएंगे.

दिग्गजों ने झोंकी ताकतःबता दें कि चौथे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दरभंगा में भी चौथे चरण में ही 13 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रचार के आखिरी दिन सियासी दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. तेजस्वी यादव की दरभंगा में जहां तीन चुनावी सभाए हैं वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में आज रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ेंःक्या BJP के 'ब्राह्मण कार्ड' पर भारी पड़ेगा RJD का MY इक्वेशन, जानिए दरभंगा लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - DARBHANGA LOK SABHA SEAT

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने दरभंगा में गोधरा कांड का किया जिक्र, कहा- 'लालू ने कारसेवकों को दोषी बनाने के लिए रची थी साजिश' - PM Narendra Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details