बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं', मुसलमानों पर ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का जवाब

मुसलमानों पर ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. साथ ही इसमें पीएम मोदी और अमित शाह की एंट्री करा दी.

Tejashwi Yadav on Lalan Singh
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 5:31 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर सियासी भूचाल मचा है. मुसलमानों को लेकर दिए गए ललन सिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है. जब जिस पार्टी में रहते हैं उसकी तरह बात करते हैं. इधर हैं तो इधर की तरह और उधर हैं तो उधर की तरह बात करते हैं.

तेजस्वी का ललन सिंह को जवाब:तेजस्वी यादव ने जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान पर हमला किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार को वोट नहीं देता है. इस पर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने करारा जवाब देते हुए कहा कि ललन सिंह की बात छोड़िए.

तेजस्वी का ललन सिंह को जवाब (ETV Bharat)

"हमारे साथ थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्या-क्या बोलते थे, सबको मालूम है. इधर हैं तो इधर की बात करेंगे और उधर हैं तो उधर की बात करेंगे. उनकी अपनी कोई विश्वसनीयता नहीं है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वक्फ बोर्ड बिल पर तेजस्वी का बयान:उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है. ललन सिंह जब हम लोगों के साथ थे तो नरेंद्र मोदी अमित शाह के बारे में क्या बोलते थे, यह सब को मालूम है. ललन सिंह नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार कभी इधर कभी उधर जाते रहते हैं. वक्फ बोर्ड बिल पर नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

'देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है बीजेपी': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है. बीजेपी का काम देख लीजिए, यूपी में क्या हो रहा है? पुलिस का काम कानून व्यवस्था संभालना है, लेकिन जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है, पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है. सच सबके सामने है.

यूपी की घटना पर तेजस्वी ने जताई चिंता: तेजस्वी ने कहा कि देश में विकास की बात नहीं हो रही है. भाजपा के लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं. यूपी में जिस तरीके से यह लोग तांडव कर रहे हैं, यह लोग चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश से पूरे देश में माहौल हिंसक हो. सरकार जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. आईएएस आईपीएस अधिकारियों को भी उस तरीके का काम नहीं करना चाहिए क्योंकि वह लोग संविधान का शपथ लेकर नौकरी में आए हैं. पुलिस का काम सबके साथ इंसाफ करना और माहौल को ठीक करना है.

ललन सिंह ने क्या कहा था?:बता दें कि मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर हमला किया और कहा कि बिहार में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में सभी जानते हैं. नीतीश कुमार ने सत्ता में आने के बाद उनके विकास के लिए कई काम किए. मदरसा शिक्षकों को मात्र चार हजार रुपये मिलते थे, वहीं आज सातवें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलती है. इसके बावजूद अल्पसंख्यक समाज को वोट हमें नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें

'ललन सिंह ने ठीक कहा कि काम करने के बाद भी मुसलमान वोट नहीं देते', सपोर्ट में आई BJP

'नीतीश को वोट नहीं देते अल्पसंख्यक', ललन सिंह के बयान पर सियासी हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details