बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BJP शासित डबल इंजन सरकार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड.. गिरती सैकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर क्या CM को बोलते सुना?' - Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav On Crime In Bihar: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आपराधिक घटनाओं की लंबी सूची जारी कर जेडीयू और बीजेपी की सरकार को कानून-व्यवस्था पर घेरा है.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 10:44 PM IST

पटना:पिछले कुछ दिनों से बिहार में अपराधचरम पर है. रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. इसी को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स हैंडल पर आपराधिक वारदातों की लंबी फेहरिस्त साझा की है. जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार को कानून-व्यवस्था पर नाकाम बताया है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड है.

"बीजेपी शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड! क्या आपने सीएम नीतीश कुमार को रिकॉर्डतोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैंकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना? सुनेंगे भी नहीं?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

तेजस्वी ने साझा की अपराध की सूची: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले 𝟑-𝟒 दिनों की आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि सिवान में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पटना में बीजेपी नेता अजय साह की गोली मारकर हत्या, राजगीर में घूमने आए पर्यटक की गोली मारकर हत्या, कैमूर में गोली मारएक शख्स की हत्या, सहरसा में दिनदहाड़े जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, सुपौल में मछली व्यापारी की गोली मारकर हत्या, पूर्णिया में चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर 𝟑𝟎 लाख के जेवर लूटे फिर गला दबा कर अधिवक्ता की हत्या कर दी.

बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ीं:जमुई में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, बेगूसराय में युवक को तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया. बेगूसराय में पति-पत्नी और बच्चों की गला काटकर तीन लोगों की हत्या, जमुई में ट्रिपल मर्डर, आरा में जमीन विवाद में मां-बेटों सहित 𝟑 की निर्मम हत्या, मुंगेर में मासूम की हत्या, पटना में एक युवक का शव मिला, अपराधियों ने की हत्या, मधुबनी में युवक को छत से फेंक की हत्या, छपरा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेका, जहानाबाद में घर में घुसकर महिला की गोली मार हत्या, नालंदा में पीट-पीट कर महिला की निर्मम हत्या, मुजफ्फरपुर के बरुराज में युवक की बेरहमी से हत्या, पटना में मिस्त्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

कहीं फायरिंग तो कहीं आंखे निकाल ली:आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, नालंदा में 𝟏𝟔 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बेरहमी से पीटा फिर आंखे निकाल की निर्मम हत्या, दानापुर में एक युवक की गोलियों से भूनकर मार डाला, मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, वैशाली में दो बच्चों की मां की हत्या, मधुबन में 𝟏𝟗 वर्षीय युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सिवान में युवक की हत्या, बगीचे में लटकाया शव. बेगूसराय में एक ही परिवार के 𝟒 सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी.

हत्या की वारदात से दहशत: गया में महिला की हत्या, भागलपुर में मिले एकसाथ 𝟓 शव मिले, पूर्णिया में छात्रा का शव मिला. पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के पति की गोली मार हत्या, समस्तीपुर में नाबालिग लड़के को लगी गोली, अररिया में गोली मारकर एक की हत्या, नालंदा में अपहरण कर नाबालिग की हत्या, सुपौल में नाबालिग लड़की की हत्या, वैशाली में थाने से 𝟓𝟎𝟎 मी. दूर युवक की गोली मार हत्या, शाहबाद क्षेत्र में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, शिवहर में नाबालिग लड़के की हत्या, जहानाबाद में चाकू से गोद कर महिला की निर्मम हत्या, बेगूसराय के फुलवरिया में युवक को मारी गोली, पटना में ट्रेक्टर चालक की गोली मार हत्या कर दी गई.

महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े: जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म, दरभंगा में नाबालिग से दुष्कर्म, भभुआ में महिला से दुष्कर्म, फुलवारीशरीफ में युवती से दुष्कर्म, मोकामा में महिला से दुष्कर्म, सहरसा में अपराधियों ने पुलिस पर किया हमला, दारोगा घायल हो गए. कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली, चंपारण में बालू माफिया ने सीओ को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश, पूर्णिया में मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों की मांगी फिरौती मांगी गई.

पूर्व मंत्री के घर गोलीबारी:पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह के घर पर फायरिंग, मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मांगी 𝟓 लाख रंगदारी, नहीं देने पर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग. पटना के राजीव नगर में महिला पर अंधाधुंध फायरिंग, पटना के खाजेकलां में बदमाशों ने की महिला पर फायरिंग की. पटना के बीएन कॉलेज के पास कई राउंड फायरिंग, दहशत में छात्र. नालंदा में दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत, वैशाली में पूर्व एमएलए के पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, भोजपुर में बालू चालन ऑफिस से 𝟏𝟓 लाख की लूट, पटना के फतुहा में गोलीबारी कर व्यापारी के घर लूट, पटना के अगमकुंआ में 𝟏𝟐 लाख की लूट, नौबतपुर में प्राइवेट बैंक से लाखों की लूट, मसौढी में गोली मार फाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट, बरौनी में व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों की लूट, बिहटा में बैंक से निकली महिला से लूट, पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में बैंककर्मी से 𝟐.𝟏𝟕 की लूट और समस्तीपुर में बाइक सवार से 𝟒 लाख की लूटपाट को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें:

'हर जिले से आ रही चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट राज', तेजस्वी का तंज - Tejashwi Yadav

'शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में व्यस्त, सत्ता संरक्षित अपराधी लूट और हत्या करने में मदमस्त'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav

'आरक्षण विरोधी है केंद्र और राज्य की 𝐍𝐃𝐀 सरकार', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- हक के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे - Tejashwi Yadav

Last Updated : Aug 18, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details