बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हाथ में कमल थामे नीतीश कुमार रथ पर बेबस और लाचार', तेजस्वी यादव बोले- PM मोदी बिहार के बारे में कुछ नहीं बोलते - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav: बिहार में चौथे चरण में पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. पीएम मोदी के पटना रोड शो पर तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार की स्थिति को देखकर यहां के लोग दुखी थे. हाथ में कमल थामे नीतीश कुमार बेबस और लाचार दिख रहे थे. वहीं पीएम मोदी बिहार के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना तेजस्वी यादव
पटना तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 6:17 PM IST

पटना में तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों पर निशाना साधा. पीएम मोदी के पटना में हुए रोड शो पर कहा कि कई लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के रोड शो में रथ पर बेबस और लाचार लग रहे थे. उनके हाथ में कमल का सिंबल पकड़वा दिया गया था.

पीएम के रोड शो में नीतीश बेबस दिखे: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वह दुखी हैं. हमने कहा था कि जो मुहिम सीएम ने शुरू की है अब उनका भतीजा झंडा उठाने का काम करेगा. सीएम ने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में नहीं आएंगे. मुझे विश्वास है उसी के तहत हम काम कर रहे हैं. सीएम भी यही चाहते हैं.

"जनता ने इन्हें दस साल देखा है सिर्फ इन्होंने जुमलेबाजी की है. जनता से जो वायदे किए पूरा नहीं किया है. अब जनता इन्हें बर्दास्त नहीं कर सकती है. ये साफ हो चुका है. देश भर में लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बिहार के लिए पीएम क्यों नहीं बोलते?:पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी बिहार के लिए क्या करेंगे हम तो कहीं नहीं सुने. बिहार आ रहे हैं लेकिन एक शब्द बिहार के लिए नहीं बोल रहे हैं.मोदी ना नौकरी, रोजगार निवेश की बात की ना पटना यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ बोला है. पीएम मोदी काम की नहीं बेकार की बात करते हैं. इतना बड़ा झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा. पीएम इवेंट मोदी का ऑर्गेनाइजर करना उनका काम है. इवेंट ऑर्गेनाइजर करते हैं हाथ हिलाते हैं. उसके बाद टाटा बाय-बाय करते हैं.

कौन कितना ड्रामेबाज लोग सब समझते हैं: रामविलास पासवान को याद करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उस वक्त प्रतिमा किसने फेंकवाया था. उनका घर किसने खाली करवाया था. ड्रामेबाजी से काम नहीं चलता है. बिहार के लोग सब जानते हैं और समझते हैं. कौन कितना ड्रामेबाज और झूठा है. 10 साल का हिसाब दें. आज चुनाव के वक्त रोना पड़ रहा है.

चीन को चूड़ी पहनाने में डर लगता है: तेजस्वी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा पार्टी और परिवार किसने तोड़ा? पार्टी का सिंबल किसने छिनवाया? पार्टी का सिंबल छीना. इतने पर नहीं माने घर में लड़ाई लगवाया. रामविलास पासवान ने जो दल बनाई उसका आज कोई वजूद है क्या? पीएम अपने भाषण में कहा था कि पाकिस्तान चूड़ी नहीं पहना हुआ है तो चूड़ी हम पहना देंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चीन को भी पहना दे, चीन को क्यों नहीं पहनाते हैं, डर लगता है.

ये भी पढ़ें

'रामविलास जी का कर्ज चुकाने हाजीपुर आया हूं', PM मोदी की अपील- चिराग को पिता से अधिक वोटों से जिताएं - PM Modi Rally

'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे' मुजफ्फरपुर में मोदी बोले- 'ये लोग इतने डरे हुए हैं..' - PM MODI RALLY

'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition

'देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि'- मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details