बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

Crime In Bihar : तेजस्वी यादव बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर से उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 3:13 PM IST

पटना : बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीते कुछ दिनों के अंदर हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए एक वीडियो जारी किया है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पुरानी बातों को दोहराया है कि, 'नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है.'

'बिहार का राज, चौपट राज' :दरअसल, अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर तेजस्वी ने लिखा, ''हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण की घटनाओं से पूरा बिहार हिल गया है. ये चंद दिनों में ही 100 से ज्यादा अपराधों की पूरी लिस्ट है, जो अपने आप में बयां करती है कि बिहार में अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म हो चुका है, डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है.''

'बिहार नहीं संभल रहा' :बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार पर वार करते रहे हैं. यही नहीं उनका कहना है कि चाचा जी (नीतीश कुमार) की उम्र हो गई है. उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है.

लालू राज की याद दिलाते हैं नीतीश : वैसे नीतीश कुमार अक्सर ही 2005 से पहले के बिहार की बात करते रहे हैं. अक्सर वह सभाओं में कहते हैं कि पहले लोग शाम होते ही घर से बाहर नहीं निकलते थे, हालांकि अब परिस्थिति पूरी तरह से बदल गई है. महिलाएं और लड़कियां बेखौफ होकर रात में भी आती-जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details