बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिमझिम बारिश.. गले में रुद्राक्ष.. माथे पर चंदन.. तेज प्रताप का रूप देखकर यूजर्स बोले- 'फ्यूचर पीएम' - Tej Pratap Yadav - TEJ PRATAP YADAV

Shree Krishna Janmashtami 2024 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में धूम है. लोग अपनी-अपनी तरह से भगवान की अराधना में जुटे हैं. इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव (सौजन्य तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया X.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 2:42 PM IST

पटना :लालू यादव के बड़े लाल, पूर्व मंत्री व आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. वह अक्सर ही रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. एक बार फिर से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

निराले अंदाज में तेज प्रताप यादव : दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, ''आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें. हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो #यादव हम हैं !!'' तेज प्रताप यादव ने ये पोस्ट क्या किया, यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

'बस पादुका उतार देना था' :दरअसल, तेज प्रताप यादव, रिमझिम बारिश में गले में रुद्राक्ष डाले, माथे पर चंदन लगाए भगवान को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. जब वह भगवान कृष्ण को प्रणाम कर रहे हैं उनके पैर में चप्पल दिखाई पड़ रहा है. इसपर एक यूजर डॉ रमाकान्त राय ने लिखा, 'वाह! छलिया तो हैं ही आप. साक्षात अवतार. क्या बन ठन के निकले हैं. बस पादुका उतार देना था. यह पादुका धारण करके प्रणाम करने से ही आप पौंड्रक कृष्ण हो गए हैं.'

'फ्यूचर पीएम..' :वहीं दूसरे यूजर जॉन कबीर लिखते हैं, 'Future PM'. एक यूजर विक्रांत साहू ने लिखा, 'चप्पल पहन के प्रणाम, इसीलिए घर वाले भी सब तुमको घोंचू ही समझते हैं.' शिव त्रिपाठी ने कमेंट किया, 'एकदम बुढवक लग रहे हो, पर क्या करें देश का कानून, देश के सविंधान, देश में आरक्षण की व्यवस्था के चलते आप जैसे लोग देश या किसी राज्य पर राज कर रहे.'

'भैया में भैया तेजू भैया' :सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स अपनी मन की बात लिखते हैं. पर जिस तरह से तेज प्रताप यादव नए-नए लुक में नजर आते हैं वाकई वह आम जनता को दंग कर देते हैं. कभी साइकिल से विधानसभा पहुच जाते हैं, कभी भगवान भोलेनाथ से लिपटकर जलाभिषेक कराते हैं तो कभी पहाड़ पर भगवान भोले का रूप धारण कर फोटो शूट करवाते हैं. तभी तो यूजर्स अक्सर कहते हैं, 'भैया में भैया तेजू भैया.'

ये भी पढ़ें :-

तेज प्रताप यादव का अनोखा रूप, शिवलिंग से लिपटकर किया अभिषेक, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि अवतरित होंगे कन्हैया, जाने कब शुरू होगा पाठ और कब मिलेगा प्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details