ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत बैराज कुनाव गांव के समीप आज सुबह 15 वर्षीय दो किशोर नहर में नहाते समय तेज बहाव में बह गए. देखते ही देखते दोनों किशोर नदी की लहरों में ओझल हो गए, अभी तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. वहीं एसडीआरएफ ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया है.
नहाते समय दो किशोर नहर में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी - TEENAGER DROWNED IN RISHIKESH Canal
Teenagers Drowned In Rishikesh Canal ऋषिकेश में दो किशोर नहाते समय नहर में डूब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया है. वहीं एसडीआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 15, 2024, 10:58 AM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 12:05 PM IST
नहाते समय गंगा में बहे किशोर:रविवार सुबह दो किशोर बैराज के पास चीला रोड पर घूमने के लिए आए थे, तभी उनका अचानक नहर में नहाने का मन बन गया और जैसे ही दोनों नदी में उतरे उसके बाद उनको संभलने का मौका नहीं मिला. देखते ही देखते दोनों तेज बहाव में फंसकर बह गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जिसके बाद से एसडीआरएफ के द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
एक किशोर का शव किया बरामद:एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि 20 बीघा, बापू ग्राम ऋषिकेश क्षेत्र से प्रत्येक रविवार को कुछ लड़के बैराज के समीप गंगा से जुड़ने वाली छोटी नहर में नहाने के लिए आते हैं. रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे दो किशोर ईशान बिजल्वाण (15) और दीपेश रावत (15) तेज बहाव बह गए. वहीं एसडीआरएफ ने एक किशोर ईशान का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने दोनों किशोरों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंच गए हैं.
पढ़ें-पौड़ी में गैंठीछेड़ा झरने में डूबने से दो युवकों की मौत, परिवार में छाया मातम