बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बदमाशों ने चाकू मारकर दो किशोर को किया जख्मी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - TEENAGER STABBED IN BETTIAH

बेतिया में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू मारकर दो किशोर को जख्मी कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना से लोगों में दहशत है.

teenager stabbed
बेतिया में चाकूबाजी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 10:52 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो किशोरों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. चाकू क्यों मारा गया, इस बाबत जख्मी किशोर और उसके परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

पुलिस कर रही जांचः घटना नगर थाना क्षेत्र भोला एमपी चौकी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में घायल किशोर की पहचान सागर पोखरा निवासी मोहम्मद यूसुफ और सेराज कुरैशी के रूप में हुई है. दोनों किशोर को जब बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तब पुलिस भी उनके साथ थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है.

घटना की जानकारी लेती पुलिस. (ETV Bharat)

"चाकूबाजी का मामला आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों किशोर का इलाज चल रहा हैं. वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- मनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष

क्या कहते हैं परिजन: जख्मी किशोर के परिजन इम्तियाज ने बताया कि दोनों भोला एमपी चौक के पास स्थित पशु चिकित्सालय में किसी काम के लिए गए थे. वहां से जब घर लौट रहे थे तभी भोला एमपी चौक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से उनकी जान बची. क्यों, हमला किया इस बाबत उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया.

इसे भी पढ़ेंःबेतिया में चाकू की नोंक पर नाबालिग से दरिंदगी, 3 बच्चों का बाप निकला आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details