बेतिया: बिहार के बेतिया में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो किशोरों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. चाकू क्यों मारा गया, इस बाबत जख्मी किशोर और उसके परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
पुलिस कर रही जांचः घटना नगर थाना क्षेत्र भोला एमपी चौकी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में घायल किशोर की पहचान सागर पोखरा निवासी मोहम्मद यूसुफ और सेराज कुरैशी के रूप में हुई है. दोनों किशोर को जब बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तब पुलिस भी उनके साथ थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है.