दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में आग लगने के बाद किशोर जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में इलाज जारी - FIRE INCIDENT IN NOIDA

-15 वर्षीय लड़का जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा -गंभीर रूप से घायल.

आग लगने के बाद किशोर जान बचाने के लिए ऊपर से कूदा
आग लगने के बाद किशोर जान बचाने के लिए ऊपर से कूदा (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-12 स्थित तीन मंजिला मकान में शनिवार रात 11 बजे के करीब आग लग गई. जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल पर मौजूद 15 वर्षीय किशोर ने नीचे छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

आग लगने के बाद किशोर जान बचाने के लिए ऊपर से कूदाःएसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-12 स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर मनोज अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार को परिवार के लोगों ने गोवर्धन पूजा की. आतिशबाजी करने के बाद जब परिवार के लोग सोने जा रहे थे. तभी तीसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगते ही मनोज का 15 वर्षीय बेटा विवेश अग्रवाल भागकर छत पर पहुंचा और वहीं से बगल की खाली जगह में छलांग लगा दी. सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण विवेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

पड़ोसियों की मदद से तुरंत घायल किशोर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग को मकान में आग लगने की जानकारी दी गई. जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, आग पर स्थानीय लोगों ने पूरी तरह से काबू पा लिया था. आग लगने के कारणों की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. गनीमत रही कि आग तीसरी मंजिल के अलावा अन्य कहीं नहीं फैली, और उसके पहले ही इस पर काबू पा लिया गया.

सीढ़ियों से नीचे उतर सकता था किशोरःस्थानीय लोगों का कहना है कि तीसरी मंजिल पर आग लगने के बाद अन्य लोग सीढ़ियों से नीचे उतर आए. हालांकि 15 वर्षीय विवेश छत पर भाग गया और वहीं से छलांग लगा दी. वह सीढ़ियों की मदद से नीचे उतर सकता था या फिर बगल वाली छत पर छलांग लगा सकता था. उसने खाली जगह में छलांग लगाई और तीसरी मंजिल से सीधे जमीन पर आकर गिरा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में किशोर के परिजनों की ओर से अभी तक शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details