डीडवाना. जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के आगुंता गांव में शुक्रवार को गोविंद छुट्टियों में अपने मामा के घर आया और बालक की ट्यूबवैल स्टार्ट करते समय करंट आने से मौत हो गई. घायल बालक गोविंद को ननिहाल वालों ने डीडवाना जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां चिकत्सकों ने जांच के बाद गोविंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक मकराना उपखंड क्षेत्र के इंदौखा गांव का निवासी था.
खेत में ट्यूबवेल चालू करते समय करंट आने से किशोर की मौत - 16 year died due to electric shock
डीडवाना के खुनखुना थाना क्षेत्र के आगुंता गांव में खेत में ट्यूबवेल चालू करते समय करंट दौड़ने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर स्कूल की छुट्टियों में अपने मामा के घर आया हुआ था.
Published : May 10, 2024, 5:44 PM IST
जानकारी के अनुसार डीडवाना जिले के मकराना उपखंड क्षेत्र के इंदौखा गांव निवासी 16 वर्षीय गोविंद स्कूल की छुट्टियों में ननिहाल अपने मामा के घर आया हुआ था. इस दौरान मामा के खेत में ट्यूबवैल स्टार्ट करने के दौरान अचानक करंट लगने से घायल हो गया. घायल गोविंद को ननिहाल वाले डीडवाना जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां चिकत्सकों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें:करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा - Electric Shock In Dholpur