उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में दादा-दादी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, नाबालिग पौत्र ने खुद को चाकू मारकर किया घायल - MIRZAPUR NEWS

आरोपी किशोर अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:17 PM IST

मिर्जापुर :जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग पौत्र ने अपने दादा और दादी को कुल्हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. दादा और दादी की हत्या के बाद पौत्र ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, गांव में शनिवार के चार बजे किशोर के दादा और दादी घर में मौजूद थे. आरोप है कि इस दौरान नाबालिग पौत्र पैसों की डिमांड कर रहा था. आरोप है कि दादा और दादी के रुपये देने से मना करने पर पौत्र ने कुल्हाड़ी से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिये. इस दौरान दादा और दादी गंभीर रुप से घायल हो गये.

कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी किशोर ने खुद पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दादा-दादी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, घायल किशोर का अस्पताल में भर्ती है.

राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि एक गांव में नाबालिग द्वारा अपने दादा-दादी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. आरोपी किशोर ने खुद अपने चाकू मार लिया है, जो घायल है. दादा-दादी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :स्कूल जाने को कहा तो हो गया नाराज, नाबालिग बेटे ने की थी मां की हत्या - UP CRIME NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details