अयोध्या:T20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की शानदार जीत को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी जश्न का माहौल रहा. देर रात से लेकर सुबह होने तक लोग जश्न मनाते रहे, तो वहीं इस जश्न का खास दृश्य राम मंदिर में भी दिखाई दिया. पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने रामलला के समक्ष तिरंगा अर्पित किया.
राम नगरी अयोध्या में भारत मे T20 की जीत पर रात्रि हनुमान गढ़ी मंदिर पर भी जीत के जश्न पर महंत राजू दास और समर्थकों से साथ आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाई भी दी. महंत राजू दास ने टीम इंडिया की इस शनदार जीत पर एक लख रूप देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, कि आज देश के लिए यह गर्व की बात है. भारत की टीम ने बहुत बड़ा इतिहास रचा है. सभी से मुलाकात करने के बाद इस धनराशि को उन्हें सौंपा जाएगा.
इस दौरान पूरे शहर में उल्लाष रहा. बड़ी संख्या में लोगों ने भी ढोल नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया. नाका, रिकाबगंज, जमुनिया बाग, गुदरी बाजार, रीड गंज, वजीरगंज जप्ती, साहबगंज सहित कई इलाकों में युवाओं ने जमकर खुशियां मनाई और आतिशबाजी कर लोगों को बधाई दी. बताते चले, कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच T20 फाइनल मैच में भारत ने सात रनों से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप को भारत के नाम समर्पित किया है.