उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत की जीत पर राम मंदिर में लहराया तिरंगा, हनुमान गढ़ी पर हुई आतिशबाजी, महंत राजू दास ने एक लाख रुपये देने का किया ऐलान - T20 World Cup 2024 Final - T20 WORLD CUP 2024 FINAL

T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की खुशी में राम मंदिर में तिरंगा लहराया गया. साथ ही हनुमान गढ़ी में भी आतिशबाजी देखने को मिली.

Etv Bharat
भारत की जीत पर राम मंदिर में लहराया तिरंगा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 6:44 PM IST

अयोध्या:T20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की शानदार जीत को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी जश्न का माहौल रहा. देर रात से लेकर सुबह होने तक लोग जश्न मनाते रहे, तो वहीं इस जश्न का खास दृश्य राम मंदिर में भी दिखाई दिया. पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने रामलला के समक्ष तिरंगा अर्पित किया.

राम नगरी अयोध्या में भारत मे T20 की जीत पर रात्रि हनुमान गढ़ी मंदिर पर भी जीत के जश्न पर महंत राजू दास और समर्थकों से साथ आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाई भी दी. महंत राजू दास ने टीम इंडिया की इस शनदार जीत पर एक लख रूप देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, कि आज देश के लिए यह गर्व की बात है. भारत की टीम ने बहुत बड़ा इतिहास रचा है. सभी से मुलाकात करने के बाद इस धनराशि को उन्हें सौंपा जाएगा.

चार्य प्रमोद कृष्णम ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया (video credit etv bharat)
इसे भी पढ़े-टीम इंडिया की जीत पर झूमा यूपी, आधी रात सड़कों पर जश्न मनाने उतरे लोग, मनी दीवाली - T20 World Cup 2024 Final

इस दौरान पूरे शहर में उल्लाष रहा. बड़ी संख्या में लोगों ने भी ढोल नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया. नाका, रिकाबगंज, जमुनिया बाग, गुदरी बाजार, रीड गंज, वजीरगंज जप्ती, साहबगंज सहित कई इलाकों में युवाओं ने जमकर खुशियां मनाई और आतिशबाजी कर लोगों को बधाई दी. बताते चले, कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच T20 फाइनल मैच में भारत ने सात रनों से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप को भारत के नाम समर्पित किया है.

संभल : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टीम इंडिया की जीत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टी 20 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के जीत पर देशवासियों को बधाई दी. कहा है कि हमारे खिलाड़ियों ने भारत का गौरव और भारत का मान बढ़ाने का काम किया है. पूरी दुनिया में आज भारत विश्व विजेता के रूप में उभरा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है.

यह भी पढ़े-Watch: T20 World Cup में सूर्य कुमार यादव के इस कैच ने बदला मैच, इस चैंपियन समेत इन 3 खिलाड़ियों का है UP से खास कनेक्शन - surya kumar yadav catch video

Last Updated : Jun 30, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details