बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में होली के दिन सरकारी स्कूल में परीक्षा, शिक्षक संघ ने जतायी आपत्ति, तिथि बदलने की मांग

Middle School Exam In Bihar: बिहार के सरकारी स्कूलों में होली के दिन भी परीक्षा आयोजित की गई है. इसको लेकर शिक्षक संघ ने इसका विरोध जताया है. साथ ही तिथि में बदलाव करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 4:32 PM IST

बिहार में होली के दिन सरकारी स्कूल में परीक्षा का विरोध

पटनाःबिहार में 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली है. प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में इसी दौरान परीक्षा का आयोजन होना है. 25 मार्च को भी परीक्षा आयोजित कर दी गई है. इससे शिक्षक संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है.

सरकारी कैलेंडर में 26-27 को होलीः हालांकि बिहार के अवकाश कैलेंडर में 26 और 27 मार्च को होली का अवकाश रखा गया है. बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव राहुल देव सिंह ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के वार्षिक परीक्षा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के लिए परीक्षा का कैलेंडर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा जारी किया गया है. यह परीक्षा 18 मार्च से लेकर 28 मार्च तक आयोजित की जानी है. इसी बीच 25 मार्च को भी परीक्षा आयोजित की जा रही है.

परीक्षा को लेकर जारी कैलेंडर

"25 मार्च को होली है. होली का पर्व बच्चे उमंग और उत्साह से मनाते हैं. इसी दिन परीक्षा भी है जिसके कारण बच्चे मानसिक दबाव में रहेंगे. इसलिए सरकार से अनुरोध है की परीक्षा कि तिथि को आगे बढ़ाई जाए."-राहुल देव सिंह, प्रदेश महासचिव, बिहार विद्यालय अध्यापक संघ

शिक्षक संघ का आवेदन

तिथि में बदलाव की मांगः राहुल देव सिंह ने कहा कि होली के दिन स्कूल में बच्चों का परीक्षा देने के लिए आना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि यह हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है. इसके लिए बच्चे बहुत पहले से ही अपनी तैयारी करते हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से मांग की है कि 25 मार्च की परीक्षा को पहले कर लिया जाए. अथवा 28 मार्च के बाद किसी एक तिथि निर्धारित कर उस तिथि पर परीक्षा आयोजित कराई जाए.

यह भी पढ़ेंःआज जारी होगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का Answer Key, 23 को आएगा रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details