पटना:SCERTने पत्र जारी कर बिहार में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों के लिए ईद और रामनवमी के मौके पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया है. विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 11 अप्रैल को ईद के मौके पर और 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर राजपत्रित अवकाश घोषित है, जिसके कारण प्रशिक्षण स्थगित रहेगा.
ईद पर प्रशिक्षण स्थगित: पत्र में बताया गया कि 11 अप्रैल का प्रशिक्षण 14 अप्रैल को और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को संचालित होगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगर शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होते हैं, तो वैसे प्रशिक्षुओं पर उचित कारवाई की जाएगी. इससे पहले शिक्षा विभाग ने प्रेस नोट जारी कर प्रशिक्षण कार्यक्रम बंद नहीं करने की बात कही थी, लेकिन प्रशिक्षण करने वाली संस्था ने प्रशिक्षण कार्य स्थगित रहने का पत्र जारी कर दिया है.
सोशल मीडिया पर चली थी गलत खबर:बता दें कि कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा था, जिसमें ईद और रामनवमी पर छुट्टी की बात कही गई थी. इसको लेकरमाध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सपष्टीकरण देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर पूरी तरीके से फर्जी है. जिसके कुछ देर बाद ही SCERT ने पत्र जारी कर ईद और रामनवमी पर प्रशिक्षण के दिन छुट्टी दे दी है.