उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया मुकदमा - teacher molested student Lohaghat - TEACHER MOLESTED STUDENT LOHAGHAT

Champawat Latest News, Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के चंपावत जिले में सातवीं क्लॉस में पढ़ने वाले छात्रा ने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

champawat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 8:58 PM IST

चंपावत:कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का पढ़ाने वाला शिक्षक की है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक लोहाघाट थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर लोहाघाट पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया है कि शनिवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर सुष्मिता राणा को दी गई है. मामला करीब एक सप्ताह पुराना है. छात्रा के परिजन पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराना चाह रहे थे, लेकिन शिक्षक की ओर से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार परिजनों ने हिम्मत कर मुकदमा दर्ज कराया है.

लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित छात्रा का बयान को दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details