सहरसा:बिहार के सहरसा में गुरुवार को आंधी-बारिश हुई. इस दौरान एक महिला हादसे का शिकार हो गयी. तेज आंधी-बारिशके कारण शिक्षिका के ऊपर विशाल पेड़ गिर गया. आंधी इतनी तेज थी कि पेड़ गिरने से बिजली के पोल भी टूटकर नीचे गिर गए. शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आनन-फानन में साथ में मौजूद पति ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
सहरसा में शिक्षिका पर गिरा पेड़: घटना सदर थाना थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास की है. बताया जा रहा है कि घायल शिक्षिका अंशु कुमारी जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली बसंतपुर में पदस्थापित हैं. गुरुवार को वह अपने स्कूल से अपने पति अमित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज आंधी-बारिश शुरू हो गयी. रास्ते में ही हादसा हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची है.
"एक पेड़ गिरने की सूचना मिली है. जिसमें एक महिला जख्मी हुई है. पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है. फिलहाल घायल महिला को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है."-सुबोध कुमार, सदर थानाध्यक्ष
सब्जी खरीदने के दौरान हादसा: बताया जाता है कि दोनों हवाई अड्डा मोड़ के पास रुककर बाइक लगाकर सब्जी खरीद रहे थे और शिक्षिका बाइक के पास खड़ी थी. उसी दौरान अचानक तेज आंधी बारिश शुरू हो गयी और एक विशाल पेड़ बाइक पर गिर गया. जिससे शिक्षिका पेड़ के नीचे दब गई. हालांकि इस हादसे में शिक्षक के पति बाल-बाल बच गए.