सोनीपत :हरियाणा में एक बार फिर से स्कूली छात्र के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है. इस बार सोनीपत जिले के गन्नौर में स्कूली छात्र को टीचर ने बुरी तरह से पीटा है.
टीचर ने स्टूडेंट को पीटा :जानकारी के मुताबिक गन्नौर के टेहा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के शिक्षक पर 9 वर्षीय छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि टेहा गांव का रहने वाले 9 वर्षीय छात्र लंच ब्रेक के दौरान अपनी बहन के साथ खेल रहा था, तभी वो खेलते-खेलते शिक्षक की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. आरोप है कि इसके बाद कुर्सी पर बैठे शिक्षक ने अपना आपा खो दिया और छात्र की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. छात्र के कान से खून तक बहने लगा और कान का पर्दा फट गया. शिक्षक फिर भी थप्पड़ और लातें मारता रहा. पिटाई के चलते छात्र के शरीर पर सूजन तक आ गई है. पिटाई के बाद छात्र 3 घंटे तक दर्द से कराहता रहा लेकिन टीचर को उस पर दया तक नहीं आई.
पुलिस ने केस दर्ज किया :वहीं बच्चे की शिकायत के बाद परिजनों ने घटना का विरोध जताया और स्कूल प्रबंधन के साथ पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि पुलिस में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है