राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार - Teacher Arrested in POCSO Act - TEACHER ARRESTED IN POCSO ACT

टोंक के निवाई उपखंड के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था और छेड़छाड़ करता था.

Teacher Arrested in POCSO Act
पॉक्सो एक्ट में शिक्षक को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 10:59 PM IST

टोंक: पुलिस ने निवाई उपखण्ड के एक सरकारी स्कूल में तैनात 50 वर्षीय सरकारी शिक्षक को नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने ओर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर छात्राओं के परिजनों ने शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस तक शिकायत दी थी. उसके बाद विभागीय जांच के साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया.

जिले के निवाई उपखण्ड की उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक लईक अहमद कुरैशी को लेकर स्कूल की छात्राओं ने अपने परिजनों को शिकायत की थी. उनका कहना था कि शिक्षक छात्राओं से छेड़छाड़ करता है और मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता ​है. परिजनों ने मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए शिक्षा विभाग के साथ ही स्थानीय विधायक से इसकी लिखित शिकायत की. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को किया निलंबित, शिकायत पर सुनवाई नहीं करने पर प्रिंसिपल भी सस्पेंड - Teacher And Principal Suspended

निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना निवाई में क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक को लेकर शिकायत मिली थी. आरोपी शिक्षक सरकारी स्कूल में बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाता था और छेड़छाड़ करता था. इसको लेकर 27 सितम्बर को थाने में शिकायत मिलने पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details