टोंक: पुलिस ने निवाई उपखण्ड के एक सरकारी स्कूल में तैनात 50 वर्षीय सरकारी शिक्षक को नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने ओर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर छात्राओं के परिजनों ने शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस तक शिकायत दी थी. उसके बाद विभागीय जांच के साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया.
जिले के निवाई उपखण्ड की उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक लईक अहमद कुरैशी को लेकर स्कूल की छात्राओं ने अपने परिजनों को शिकायत की थी. उनका कहना था कि शिक्षक छात्राओं से छेड़छाड़ करता है और मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता है. परिजनों ने मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए शिक्षा विभाग के साथ ही स्थानीय विधायक से इसकी लिखित शिकायत की. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.