कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए प्रखंड नियोजन समिति ने बैठक कर शिक्षक को निलंबित कर दिया है. निलंबित शिक्षक चैनपुर प्रखंड के डीहा उत्क्रमित मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कारयर्त थे, जो ग्राम लखमनपुर निवासी कालका प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार प्रसाद है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें उक्त शिक्षक एक पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे थे.
पार्टी विशेष का प्रचार करते नजर आए:मामले को लेकर चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा में शिक्षक पद पर कार्यरत संतोष कुमार प्रसाद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे है. इसके बाद से वायरल वीडियो की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से करवाई गई थी, जिसके बाद इस मामले में चैनपुर अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाने में संबंधित शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी जांच कराई गई.