हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा पूरा देश में चर्चा का विषय रही. जिसका असर अब पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी हिंसा के बाद पहाड़ों पर घूमने वाले पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं.जिसके चलते यहां टैक्सी कारोबार पर असर पड़ा है.
हल्द्वानी में टैक्सी का बड़ा कारोबार है, यहीं से ही पर्यटक पहाड़ों का सफर करते हैं. पहाड़ों पर यात्रा का मुख्य साधन टैक्सी हैं, ऐसे में बसों और ट्रेन से आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है.टैक्सी कारोबारियों की मानें तो हल्द्वानी में हिंसा के चलते उनका टैक्सी कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. बाहर से आने वाले यात्रियों ने अपनी टैक्सी की बुकिंग रद्द कर दी है. टैक्सी कारोबारियों का कहना है कि उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है और इस नुकसान के भरपाई करने में उनका काफी समय लगेगा. कुछ पर्यटक बाहर से आ रहे हैं, जो डरे हुए हैं.