राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर हत्याकांड: मांगों को लेकर ग्रामीणों ने करौली-हिण्डौन स्टेट हाइवे मार्ग के गुडला गांव में लगाया जाम - Taxi driver murder case - TAXI DRIVER MURDER CASE

करौली में ट्रैक्सी ड्राइवर दौलत सिंह हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने व अन्य मांगों को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने करौली-हिंडौन स्टेट हाइवे मार्ग पर जाम लगा दिया.

Villagers blocked the state highway
ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे मार्ग किया जाम (ETV Bharat Karauli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:49 PM IST

करौली.टैक्सी ड्राइवर दौलत सिंह हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और अन्य मांग पूरी नहीं होने पर रविवार शाम को 12 गांव गुडला के परिजनों और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक करौली हिंडौन स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समाज के लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया. प्रशासन की ओर से 7 दिन में समाज की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि युवक दौलत सिंह हत्याकांड के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो आरोपी हेतन गुर्जर और उसके चचेरे भाई योगेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है. शीघ्र ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें:पुलिस वाहन की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत, मोहल्लेवासियों ने लगाया जाम - Road Accident In Deeg

वहीं पुलिस अधीक्षक ने गुर्जर समाज की दो अन्य मांगों के मामले पर बताया कि आरोपी हेतन गुर्जर के करौली मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज के पीछे बने मकान को जमींदोज करने और आरोपी हेतन गुर्जर की गन के लाइसेंस को रद्द करने के मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस की ओर से लेटर लिख दिया गया है.

पढ़ें:युवती की मौत का मामला : जयपुर गोविंद मार्ग पर लगाया जाम, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग

वहीं गुर्जर समाज के नेता भानु प्रताप उर्फ बटरू गुर्जर ने बताया कि प्रशासन को कई बार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित अन्य दो मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन मांग पूरी नहीं हुई. इससे गुर्जर समाज के लोगों ने रविवार को पहले गुडला गांव में पंचायत की. उसके बाद जाम करने का फैसला लिया. दरअसल 5 मार्च को टैक्सी चालक दौलत सिंह की आपसी रंजिश के चलते सूरौठ-बयाना मार्ग स्थित दुर्गेश गांव में पहले युवक का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद मारपीट कर युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही गुर्जर समाज में आक्रोश छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details