नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बोगस जीएसटी चालान को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा है कि 483 ऐसी फर्जी कंपनियां जांच के दायरे में है, जिसने फर्जी जीएसटी चालान के जरिए 3,028 करोड़ की टैक्स की चोरी की है. यह एक गंभीर विषय है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में LG ने कहा कि जीएसटी लागू करने का उद्देश्य ही टैक्स चोरी को रोकना था, लेकिन इस तरह बोगस फॉर्म कंपनियां द्वारा टैक्स चोरी करना गंभीर विषय है. उन्होंने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया है कि वह वित्त मंत्री से इस संबंध में डिटेल विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगें. इस तरह के कृत्य से न केवल दिल्ली की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, बल्कि टैक्स के पैसे से आम जनता को जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं उसमें भी कमी होना स्वाभाविक है.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- OTS योजना रोकने के लिए अफसरों पर दबाव बना रही BJP