झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस दिन पहली बार पलामू से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कितना लगेगा किराया - Vande Bharat Express - VANDE BHARAT EXPRESS

Tata-Patna vande bharat. पलामू के लोग भी अब वंदे भारत एक्सप्रेस से ट्रेन से सफर कर पाएंगे. सप्ताह में दो दिन पलामू रूट से वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरेगी. रेलवे ने इसे लेकर ट्रेन का किराया भी निर्धारित कर दिया है. खबर में जानिए कितना होगा डाल्टनगंज से ट्रेन का किराया.

Tata Patna Vande Bharat
वंदे भारत एक्सप्रेस (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 3:39 PM IST

पलामूःरविवार को पहली बार पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेगी. सप्ताह में दो दिन पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होना है. रविवार को टाटा से चलकर वंदे भारत पटना जाएगी. इस दौरान वंदे भारत का ठहराव पलामू के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर होगा. वहीं वापसी के समय भी ट्रेन का ठहराव दोनों स्टेशनों पर होगा.

डाल्टनगंज से होगा इतना किराया

वहीं वंदे भारत से डाल्टनगंज से पटना का किराया 1110 निर्धारित किया गया है. वहीं गया तक के लिए 965 रुपये और सोननगर तक के लिए 825 रुपये किराया होगा. वहीं डाल्टनगंज से टाटा तक का किराया 1060 रुपये, डाल्टनगंज से मुरी का 905 रुपये, डाल्टनगंज से चांडिल का किराया 1020 रुपये और डाल्टनगंज से बरकाकाना तक का 805 रुपये किराया होगा.

वंदे भारत का टाइम-टेबल

रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस 21893 टाटानगर से 5:30 बजे खुलेगी. इसके बाद ट्रेन चांडिल में 6:10 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बरकाकाना में 8:30 बजे, डाल्टनगंज में 10:42 बजे, गढ़वा रोड में 11:50 बजे, सोननगर में 13:10 बजे, गया में 14:30 बजे और पटना में 15:55 बजे पहुंचेगी. वहीं 21984 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 13:20 बजे खुलेगी, गया में 14:40 बजे, सोननगर में 15:55 बजे, गढ़वा रोड में 17:35 बजे, डाल्टनगंज में 18:03 बजे, बरकाकाना में 20:50 बजे, मुरी में 21:50 बजे, चांडिल में 22:53 बजे, टाटानगर में 23:55 बजे में पहुंचेगी.

डाल्टनगंज स्टेशन पर तैयारी पूरी

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर भी तैयारी की जा रही है. इस दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम के नेतृत्व में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया जाएगा. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन पर खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें-

टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: सप्ताह में दो दिन पलामू से गुजरेगी, जानें कहां से कितने बजे खुलेगी - Vande Bharat Express in Palamu

वंदे भारत चलेगी पलामू के रास्ते! सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात - Vande Bhara Express

15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

ABOUT THE AUTHOR

...view details