पलामूःप्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ झारखंड पुलिस ने बड़ी योजना तैयार की है. पलामू, चतरा, लातेहार और बिहार सीमा पर एक साथ बड़ा अभियान शुरू किया गया है, जबकि एक संयुक्त टास्क फोर्स गठित की गई है.
टीएसपीसी के दस्ते ने पिछले दिनों किया था पुलिस पर हमला
दरअसल, कुछ दिनों पहले चतरा के इलाके में पोस्ता की खेती नष्ट करने गई पुलिस की टीम पर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दस्ते ने हमला किया था. इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे. पहली बार टीएसपीसी ने पुलिस टीम पर माओवादियों की तरह हमला किया है. जिसके बाद झारखंड पुलिस ने टीएसपीसी के खिलाफ योजना तैयार की है.
अभियान में 500 से अधिक जवानों को किया गया तैनात
टीएसपीसी के खिलाफ अभियान में 500 अधिक जवानों की तैनाती की गई है. 15 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू, 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू के दस्ते को टारगेट किया गया है. दोनों के दस्ते में 10 से 15 सदस्य मौजूद हैं. दोनों के दस्ते पर चतरा घटना को अंजाम देने का आरोप है. दोनों दस्ते को टारगेट कर एक योजना तैयार की गई है और अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में जगुआर आईआरबी जैप और जिला बल के 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.