झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ बनाया गया टास्क फोर्स, टारगेट पर टॉप कमांडर - नक्सली संगठन टीएसपीसी

Task force operation against TSPC. टीएसपीसी के खिलाफ पलामू पुलिस ने अभियान शुरू किया है. टीएसपीसी के टॉप कमांडर की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स बनाया गया है. चार जिलों की पुलिस के टारगेट पर टीएसपीसी का टॉप कमांडर है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-February-2024/jh-pal-01-opration-tspc-pkg-7203481_19022024140924_1902f_1708331964_423.jpg
Task Force Operation

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 3:12 PM IST

पलामूःप्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ झारखंड पुलिस ने बड़ी योजना तैयार की है. पलामू, चतरा, लातेहार और बिहार सीमा पर एक साथ बड़ा अभियान शुरू किया गया है, जबकि एक संयुक्त टास्क फोर्स गठित की गई है.

टीएसपीसी के दस्ते ने पिछले दिनों किया था पुलिस पर हमला

दरअसल, कुछ दिनों पहले चतरा के इलाके में पोस्ता की खेती नष्ट करने गई पुलिस की टीम पर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दस्ते ने हमला किया था. इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे. पहली बार टीएसपीसी ने पुलिस टीम पर माओवादियों की तरह हमला किया है. जिसके बाद झारखंड पुलिस ने टीएसपीसी के खिलाफ योजना तैयार की है.

अभियान में 500 से अधिक जवानों को किया गया तैनात

टीएसपीसी के खिलाफ अभियान में 500 अधिक जवानों की तैनाती की गई है. 15 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू, 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू के दस्ते को टारगेट किया गया है. दोनों के दस्ते में 10 से 15 सदस्य मौजूद हैं. दोनों के दस्ते पर चतरा घटना को अंजाम देने का आरोप है. दोनों दस्ते को टारगेट कर एक योजना तैयार की गई है और अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में जगुआर आईआरबी जैप और जिला बल के 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.

टीएसपीसी के खात्मे के लिए पुलिस ने झोंकी ताकत

झारखंड बिहार सीमा पर टीएसपीसी के दस्ते के खात्मे में के लिए पुलिस ने ताकत लगा दी है. माओवादियों के खिलाफ जिस तरह अभियान चलाया गया था उसी तरह टीएसपीसी से खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. टीएसपीसी से जुड़ी हुई जानकारी लातेहार, पलामू, चतरा, गढ़वा की पुलिस आपस मे साझा कर रही है. इस संबंध में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया को टीएसपीसी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के टॉप कमांडर को लगी गोली, दोनों सीमा सील

गिरफ्तार डॉक्टर ने पुलिस की पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे, झारखंड बिहार सीमा पर भाकपा माओवादी और टीएसपीसी में बढ़ी नजदीकी!

पलामू पुलिस की जांच में खुलासा, नक्सली संगठन टीएसपीसी हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए भाड़े के गुर्गों का कर रहा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details