नई दिल्ली:दिल्ली में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. दरअसल, बॉयफ्रेंड से दूरी की समस्या का समाधान करने के लिए एक युवती कापसहेड़ा इलाके में टैरो कार्ड रीडर से मिली. जिसने युवती की समस्या को सुलझाने का दावा करते हुए उसके साथ बलात्कार किया. इस मामले में कापसहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते शुक्रवार को कापसहेड़ा पुलिस को अमृत विहार में रहने वाली महिला ने बलात्कार होने की शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि 2023 में एक व्यक्ति ने उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया. उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो भी खींचे. वह उनके रिश्ते के बारे में किसी को न बताए अन्यथा वह वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक कर देगा, की धमकी दे रहा था.