राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तांत्रिक ने गृह क्लेश मिटाने के नाम पर की ठगी, करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाए - Tantrik Fraud in Jodhpur - TANTRIK FRAUD IN JODHPUR

जोधपुर के भोपालगढ़ के एक तांत्रिक पिता-पुत्र ने गृह क्लेश मिटाने का झांसा देकर एक शख्स से उसके दो मकान अपने नाम करवा लिए. इसके बाद उन्हें किसी ओर को बेच दिए. पीड़ित की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Tantrik Fraud in Jodhpur
जोधपुर में तांत्रिक की ठगी (जोधपुर में तांत्रिक की ठगी)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 10:58 AM IST

जोधपुर.जिले के भोपालगढ़ निवासी एक तांत्रिक पिता-पुत्र ने एक परिवार का गृह क्लेश मिटाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली. गृह क्लेश खत्म करने का झांसा देकर परिवार को इतना डराया कि परिवार का मुखिया उनके इशारों पर चलने लगा. इसी का फायदा उठाते हुए शातिर पिता-पुत्र ने उस परिवार की पूरी प्रॉपर्टी, मकान, भूखंड इत्यादि अपने नाम करवा ली. पीड़ित की पत्नी ने थाने में ठग तांत्रिकों के खिलाफ साजिश रचकर करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का मामला सोमवार को दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी गंगाराम के अनुसार भोपालगढ़ में आसोप रोड दिवाकर भवन निवासी सुषमा देवड़ा पत्नी चेतनराम देवड़ा की ओर से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया गया है कि उसके पति चेतनराम के पारिवारिक रिश्तेदारों में अनबन और घर में कलह के कारण उसके पति क्षेत्र में ही जादू-टोने करने वाले कालू खां से मिले थे. इस पर कालू खां और उसके बेटे अब्दुल कादिर ने चेतनराम को अपने झांसे में लेकर बताया कि उस पर जो भी कष्ट आया हुआ है, वो देवड़ा की प्रॉपर्टी के कारण है. आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत अनिष्ट का भय दिखाते हुए कष्ट का निवारण करने के लिए चेतनराम को दोनों प्रॉपर्टी आरोपियों के नाम करने को कहा. साथ ही आरोपियों ने दोनों प्रॉपर्टी को कुछ समय बाद वापस चेतनराम के नाम कराने का भरोसा दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी तांत्रिक की वजह से उसके पति की मानसिक हालत काफी खराब हो चुकी है और वह सोचने-समझने की स्थिति में ही नहीं है.

बिना पैसे दिए करवाई रजिस्ट्री :आरोपियों ने चेतनराम को भोपालगढ़ उप पंजीयक कार्यालय ले जाकर नाडसर चौराहा पर 4905.92 वर्गफुट की प्रॉप्रटी का 24,90,367 रुपए का बेचाननामा बनवाकर 13 अक्टूबर 2023 को खुद के नाम करवा ली. जबकि, चेतनराम को कोई राशि नहीं दी गई. इसी तरह, चेतनराम की दूसरी प्रॉपर्टी 1297 वर्ग फुट का मकान भी 29 सितंबर 2023 को अपने नाम करवा ली थी. इस प्रॉपर्टी की बाजार कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा की है.

इसे भी पढ़ें-एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन प्रहार : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 2 स्थायी वारंटी सहित कुल 100 अपराधी गिरफ्तार

लेकिन खत्म नहीं हुआ क्लेश : प्रॉपर्टी नाम करने के बाद भी परिवादी के घर में क्लेश खत्म नहीं हुआ, तो चेतनराम ने तांत्रिक पिता-पुत्र से बात कर प्रॉपर्टी वापस उसके नाम करने को कहा. आरोपियों ने चेतनराम को डराते हुए कहा कि ऐसा किया, तो तुम्हारे घर पर परिवार के सदस्य की मौत हो सकती है. साथ ही कहा कि परिवार पर किसी ने भयंकर टोटका कर रखा है और ऐसा करने वाला पूरी संपत्ति हड़पना चाहता है. इसके बाद आरोपियों ने वो प्रॉप्रटी किसी ओर को बेच दी.

शातिरों ने चेतनराम की संपत्ति, मकान को संयुक्त रूप से नाडसर जलवाणियों का बास निवासी बीरबल जाट पुत्र हाथीराम और बारनी खुर्द निवासी रामकिशोर पुत्र गुमानाराम को लगभग 25 लाख में बेच दी. प्रॉपर्टी बेचने से मिली राशि खुद के पास और बाद में अपने बेटे के पास होने की बात कहते हुए कुछ समय बाद लौटाने की बात भी कही. इसके बाद आरोपी कालू खां ने कहा कि रुपए तो अब्दुल कादिर लेकर भाग गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details