जयपुर: राजधानी जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाइवे पर मेथेनॉल ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के एरिया को खाली करवाया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया भी मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने पानी का छिड़काव करके ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने से रोकने का प्रयास किया. वहीं सिविल डिफेंसकर्मियों ने ज्वलनशील पदार्थ मेथेनॉल को रोकने का प्रयास किया. प्रशासन की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह राठौड़ के मुताबिक शनिवार को चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली हाइवे पर सेवड माता मंदिर के पास मेथेनॉल से भरा टैंकर पलट गया. सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के एरिया को खाली करवाकर लोगों को दूर हटवाया गया. सड़क के बीच टैंकर पलटने से यातायात बाधित हो गया. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया.