झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां मार सके न कोई! गिरिडीह के बगोदर में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची टैंकर चालक की जान - Road Accident In Giridih - ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

Tanker accident in Giridih. गिरिडीह के बगोदर में सड़क दुर्घटना में एक वाहन चालक की जान बच गई है. घटना के बाद चालक काफी सहमा हुआ है. लोगों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चालक की जान भी जा सकती थी.

Road Accident In Giridih
गिरिडीह के बगोदर में दुर्घटनाग्रस्त टैंकर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 7:15 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, ये कहावत गिरिडीह के बगोदर में चरितार्थ होती नजर आई. दरअसल, बगोदर के नेशनल हाइवे पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की जान बाल-बाल बच गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली से कोलकाता जाने वाली नेशनल हाइवे पर बने पुल पर एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टैंकर का इंजन पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए झूलकर लटक गया, जबकि टैंकर सड़क पर ही रह गई. यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा में हुई है.

गिरिडीह के बगोदर में सड़क दुर्घटना (वीडियो-ईटीवी भारत)

टैंकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हवा में झूल गई, बाल-बाल बची चालक की जान

राहत की बात यह रही की इस हादसे में टैंकर का चालक पूरी तरह से सुरक्षित है. उसे मामूली चोट आई है, लेकिन घटना के बाद की दृश्य को देखकर वह काफी भयभीत हो गया था. घटना के बाद चालक रोता हुआ नजर आया और ऊपर वाले का शुक्रिया करते नजरा आया. हालांकि स्थानीय लोगों के समझाने के बाद वह शांत हुआ.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़, सड़क की एक लेन पर आवागमन अवरुद्ध

इधर, घटना के बाद मौके पर आसपात के लोगों की भीड़ जुट गई. लोग आपस में चर्चा करते दिखे कि जिसके ऊपर भगवान का हाथ होता है उसका बाल भी बांका कोई नहीं कर सकता है. वहीं हादसे के बाद सड़क की एक लेन पर आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क से हटवाया

वहीं घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाया गया.बताया जाता है कि टैंकर कोलकाता की ओर जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाः दो मजदूर की मौत, आर्मी जवान सहित तीन लोग घायल - Road accident

गिरिडीह में दो साइकिल की टक्कर में एक मौत, एक घायल

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बुलेट की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 114-A जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details