महासमुंद: लोकसभा सीट महासमुंद के लिए मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा कर दिया. कांग्रेस की ओर से पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पर्चा दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस के सियासी दिग्गजों ने शक्ति प्रदर्शन किया. सभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की.
महासमुंद के मैदान-ए-जंग में दिखी सियासत के बीच अदभुत तस्वीर, कमल को मिला हाथ का आशीर्वाद - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
महासमुंद लोकसभा सीट के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया. नामांकन दाखिल करने के दौरान दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 2, 2024, 8:40 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 10:16 PM IST
दिग्गजों ने किया नामांकन:महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी जिस वक्त नामांकन दाखिल करने पहुंचीं उसी वक्त ताम्रध्वज साहू भी वहां मौजूद थे. रुपकुमारी चौधरी ने जब ताम्रध्वज साहू को वहां देखा तो तुरंत उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने भी बीजेपी प्रत्याशी को आशीर्वाद देने में कोताही नहीं की. सियासत के मैदान में बहुत कम ऐसे मौके आते हैं जब विरोधी गुट के नेता भी एक दूसरे का मैदान-ए-जंग में आशीर्वाद लेते हैं.
रुपकुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू का पैर छूकर लिया आशीर्वाद:नामांकन के बाद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. साहू ने कि कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया गया है लेकिन कांग्रेस के रिश्ते जनता के साथ इतने बेहतर हैं कि पैसों की कमी महसूस नहीं होगी. वहीं रुपकुमारी चौधरी को आशीर्वाद देने पर कहा कि ये हमारी परंपरा है. जब कोई पैर छूता है तो बड़े उनको आशीर्वाद देते हैं. विचारधारा और सियासी लड़ाई अपनी जगह है. रुपकुमारी चौधरी ने भी नामांकन के बाद अपनी जीत का दावा किया.