उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट लेवल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विजेता बनी आगरा टीम, कैडेट ब्वायज कैटेगरी में चेतन को गोल्ड - State Level Taekwondo Championship - STATE LEVEL TAEKWONDO CHAMPIONSHIP

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 (State Level Taekwondo Championship) का शानदार आगाज शनिवार को कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में हुआ. इस दौरान खिलाड़ियों के मेडल के लिए अपना दमखम दिखाया. आगरा की टीम ने इस चैंपियनशिप में अपनी जीत दर्ज की.

Etv Bharat
स्टेट लेवल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा टीम विजेता (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:42 AM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का ओवर ऑल विजेता आगरा रहा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले गए. जिनमें पुमसे वर्ग में अलीगढ़ और सब जूनियर वर्ग में आगरा विजेता रहा. रविवार देर शाम प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर हुए पुरुस्कार वितरण में मेडल पाकर खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान छा गई.


चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को हुए मुकाबलों में जूनियर ब्वायज 45 वर्ग में कानपुर के आस्तित्व कुमार को गोल्ड, बरेली के विवेक कुमार को सिल्वर, वाराणसी के आदित्य और आदर्श को कांस्य पदक मिला. 48 केजी वर्ग में लखनऊ के माज खान को गोल्ड, बुलंदशहर के यशवर्धन को रजत, बुलंदशहर के अक्षय पाल और अयोध्या के निरमल को कांस्य पदक मिला. जूनियर ब्वायज 51 केजी वर्ग गाजियाबाद के अक्षत पवार को गोल्ड, गाजीपुर के मो.एहसाम को सिल्वर, फरुखाबाद के आदित्य और रायबरेली के सुयश को कांस्य पदक मिला. जूनियर ब्वायज 55 केजी वर्ग में गाजीपुर के प्रियांशू को गोल्ड, नोयडा के दीपक को सिल्वर, मिर्जापुर से मृत्युंजय, कुशीनगर से राजामनी यादव को कांस्य पदक मिला.

द स्पोर्ट्स हब में आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में विजेता बनी आगरा की टीम (etv bharat)


इसे भी पढ़े-मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल, गांव में खुशी की लहर

मेरठ के लक्ष्य को गोल्ड: जूनियर ब्वायज अंडर 73 केजी वर्ग में मेरठ से लक्ष्य को गोल्ड, अंबेडकरनगर से शुभम को सिल्वर, अलीगढ़ से शिवांश और फरूखाबाद से फैज को कांस्य पदक मिला. जूनियर ब्वायज अंडर 78 वर्ग में अंबेडकर नगर के गौरव त्रिपाठी को गोल्ड, मेरठ से अध्ययन को सिल्वर, नोएडा से आरुष और गाजियाबाद से अभि वाल्यान को कांस्य मिला. 78 केजी से ऊपर वर्ग में संभल से शुभसंस्कार को गोल्ड, आगरा से कृष्णा को रजत, अलीगढ़ से अभिनव और कानपुर से अथर्व को कांस्य पदक मिला.

कैडेट ब्वायज कैटेगरी में 148 सेमी में आगरा के चेतन को गोल्ड: आयोजकों ने बताया, कि कैडेट ब्वायज कैटेगरी में 148 सेमी. में आगरा के चेतन को जहां गोल्ड मिला, वहीं संभल से अफ्फान को सिल्वर, मुरादाबाद से जैन अब्दुल्ला और सिद्धार्थ नगर से रूद्र को कांस्य मिला. 152 सेमी. में आगरा से अमन कुमार को गोल्ड, कानपुर से आदित्य को सिल्वर, वाराणसी से रूस्तम और लखनऊ से अरमान को कांस्य पदक मिला. कैडेट ब्वायज 156 सेमी. में आगरा से पुनीत को गोल्ड, बरेली से अर्पित को रजत, वाराणसी से आर्यन और बरेली से अर्पित सिंह को कांस्य पदक मिला.

प्रतियोगिता में पहुंचे एमएलसी अवनीश सिंह, उत्तरप्रदेश ताइक्वांडो के वाइस प्रेसिडेंट निशांत गुप्ता ने खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस मौके पर उप्र.ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव और इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित, टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024; खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पदक जीतने के लिए दिखी होड़ - State Level Taekwondo Championship

ABOUT THE AUTHOR

...view details