नई दिल्ली:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. गुरुचरण को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल बैंक अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं, वह 27 Gmail अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि उनकी माली हालत ठीक नहीं थी और उन पर काफी कर्ज भी था.
आखिरी बार कहां देखे गए गुरुचरण: पुलिस को शक है कि कहीं लोन चुकाने के दबाव से उन्होंने खुद के गायब होने की कोई साजिश तो नहीं रची. या फिर उनके साथ कोई हादसा हो गया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं गुरुचरण को आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था. गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न वो मुंबई पहुंचे और न ही घर वापस लौटे. उनके लापता होने की खबर ने सभी को हैरान परेशान कर दिया. उनके 4 दिनों तक न मिलने के बाद गुरुचरण सिंह के पिता ने दिल्ली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.