छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, एक और बुजुर्ग की गई जान, सरगुजा में तीसरी मौत - Swine flu havoc in Chhattisgarh - SWINE FLU HAVOC IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. सरगुजा के एक बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से हो गई. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

SWINE FLU HAVOC IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 11:01 PM IST

सरगुजा: सरगुजा में स्वाइन फ्लू का कहर तेज हो गया है. यहां एक बुजुर्ग की मौत एच1एन1 संक्रमण से हुआ है. मरीज का इलाज रायपुर में चल रहा था. उसे डिस्चार्ज कर रायपुर से सरगुजा लगाया गया था. उसके बाद उसे वेंटिलेटर पर सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया. यहां उसकी मौत हो गई. स्वाइन फ्लू से संभाग में यह तीसरी मौत बताई जा रही है, इसके पूर्व भी कोरिया और एमसीबी में वायरस से दो लोगों की मौतें हो चुकी है. मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है.

कोरिया का रहने वाला था बुजुर्ग: स्वाइन फ्लू से मरने वाला बुजुर्ग कोरिया जिले का रहने वाले थे. उनकी उम्र 83 साल हो चुकी थी. बुजुर्ग उमाशंकर सोनी को सांस लेने में तकलीफ, पैरों में सूजन और कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुजुर्ग में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उसे बैकुंठपुर से रायपुर रेफर किया गया.

इस तरह चला इलाज: बुजुर्ग को 16 अगस्त को रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान परिजन बुजुर्ग के बेहतर उपचार के लिए नारायणा से छुट्टी कराकर 17 अगस्त को रायपुर के ही श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए थे. जहां बुजुर्ग का उपचार जारी था लेकिन स्वाइन फ्लू वायरस से संक्रमित बुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं हुआ और वे वेंटिलेटर में चले गए. बुजुर्ग के वेंटिलेटर में जाने के बाद उन्हें जीवन रक्षक दवा दी जा रही थी.

" स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीज का उपचार रायपुर में चल रहा था, मरीज के वेंटिलेटर पर जाने के बाद परिजन स्वेच्छा से डिस्चार्ज कराकर घर ले जा रहे थे. इस बीच वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था. मरीज की हालत पहले से खराब थी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई": जेके रेलवानी, सिविल सर्जन, अंबिकापुर

परिवार बुजुर्ग को लेकर आया था सरगुजा: बुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं होने पर बीती रात परिजन स्वेच्छा से डिस्चार्ज कराकर वापस बैकुंठपुर ले जा रहे थे लेकिन बैकुंठपुर में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं होने के कारण मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज को रविवार की सुबह 5.37 बजे राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. यहां वेंटिलेटर में रखकर उनका इलाज किया जा रहा था. रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई.

सरगुजा में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत: संभाग में स्वाइन फ्लू से मौत का यह तीसरा मामला है. इससे पहले कोरिया पटना के पण्डोपारा स्थित कॉलरी कर्मी की पत्नी एच 1 एन 1 से संक्रमित पाई गई थी. जिनका उपचार रायपुर के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. जबकि हाल ही में एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ निवासी कॉलरीकर्मी की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है.

स्वाइन फ्लू से छत्तीसगढ़ में तीसरी मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Swine Flu

3 साल में मलेरिया अपने चरम पर, डेंगू भी पसार रहा पांव तो स्वाइन फ्लू के भी 5 एक्टिव मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details