रोहतक:हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग से जुड़े सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 12-13 अगस्त को उल्टी झाड़ू व काले झंडों के साथ प्रदर्शन करेंगे. साथ ही 18 अगस्त को सर्व कर्मचारी हरियाणा सीएम आवास का घेराव करेंगे. साथ ही कुरुक्षेत्र में होने वाले मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. यह निर्णय रविवार को रोहतक के कर्मचारी भवन में हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य स्तरीय सम्मेलन में लिया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने की. जबकि संचालन राज्य महासचिव मांगेराम तेघरा ने किया.
क्यों नाराज है कर्मचारी: सम्मेलन में तय किया गया कि 20 अगस्त को सभी शहरों में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे. अगर 20 अगस्त तक मांगों का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व फायर विभाग के कर्मचारी 21 अगस्त से दो दिवसीय हड़ताल पर चले जाएंगे. राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि संघ व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के बीच 7 अगस्त को हुए समझौते की कार्रवाई रिपोर्ट और मानी गई मांगों के पत्र तय समय 10 अगस्त तक जारी नहीं हुए. जिससे कर्मचारियों में रोष है.