कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे और इस दौरान आम जन मानस से भी आग्रह किया गया कि वह मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. इस स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत राष्ट्रीय गान के बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने चुनाव गीत व वीडियो एलबम का विमोचन किया.
वहीं, इस मौके पर मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों और लोगों को शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक दायित्व भी है. हिमाचल प्रदेश में स्वीप कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास अति सराहनीय है. इस बार उम्मीद है कि कुल्लू और मनाली से रिकॉर्ड मतदान होगा. देश के इस महापर्व में जनता अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेगी.