हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि जनता का दायित्व, स्वीप कार्यक्रम में बोले CS प्रबोध सक्सेना - himachal CS prabodh saxena - HIMACHAL CS PRABODH SAXENA

कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे. मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों और लोगों को शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक दायित्व भी है.

sweep program
कुल्लू में आयोजित स्वीप कार्यक्रम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 3:05 PM IST

Updated : May 13, 2024, 3:13 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में स्वीप कार्यक्रम (ETV Bharat)

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे और इस दौरान आम जन मानस से भी आग्रह किया गया कि वह मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. इस स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत राष्ट्रीय गान के बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने चुनाव गीत व वीडियो एलबम का विमोचन किया.

वहीं, इस मौके पर मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों और लोगों को शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक दायित्व भी है. हिमाचल प्रदेश में स्वीप कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास अति सराहनीय है. इस बार उम्मीद है कि कुल्लू और मनाली से रिकॉर्ड मतदान होगा. देश के इस महापर्व में जनता अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेगी.

कुल्लू में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (ETV Bharat)

मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो स्वीप कार्यक्रम को विभिन्न ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाएं और विभिन्न माध्यमों से आम जनता को मतदान के बारे में जागरूक करें. इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन के साथ भी एक बैठक की. वहीं बैठक में उन्होंने चुनावों को लेकर की जा रही तैयारी की भी समीक्षा की.

इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह कर्मचारियों को पूर्व अभ्यास के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी समय पर उपलब्ध करवाएं. ताकि मतदान से पहले ही सभी इलाकों में सभी तैयारियां को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें:शिमला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

Last Updated : May 13, 2024, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details