नई दिल्ली/गाजियाबाद:अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रभु श्रीराम अपने घर में विराजमान हो चुके हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. अब सपा नेता स्वामी प्रसाद ने प्रभु श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा ढोंग है. अगर प्राण प्रतिष्ठा से पत्थर सजीव हो जाता तो फिर तो कोई मरता ही नहीं. स्वामी प्रसाद के इस बयान पर यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कश्यप ने कहा कि स्वामी प्रसाद मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. योगी आदित्यनाथ ने बीमारू प्रदेश को ठीक कर दिया तो ऐसे में इस तरह के बीमारू लोग भी जल्द ठीक होते हुए नजर आएंगे. अखिलेश यादव आस्था की बात करते हैं. जबकि, स्वामी प्रसाद लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां दे रहे हैं. देश की जनता समाजवादी पार्टी की मानसिकता को अच्छी तरह से समझ चुकी है.