दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद के प्राण प्रतिष्ठा वाले बयान पर भड़के योगी के मंत्री, बोले- मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं - राम मंदिर

Swami Prasad Maurya News: प्राण प्रतिष्ठा पर विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने करारा जबाव दिया है. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि स्वामी प्रसाद मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है.

नरेंद्र कश्यप
नरेंद्र कश्यप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 5:08 PM IST

स्वामी प्रसाद ने प्राण प्रतिष्ठा वाले बयान पर भड़के योगी के मंत्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रभु श्रीराम अपने घर में विराजमान हो चुके हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. अब सपा नेता स्वामी प्रसाद ने प्रभु श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि प्राण प्रतिष्‍ठा ढोंग है. अगर प्राण प्रतिष्‍ठा से पत्‍थर सजीव हो जाता तो फिर तो कोई मरता ही नहीं. स्वामी प्रसाद के इस बयान पर यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

कश्यप ने कहा कि स्वामी प्रसाद मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. योगी आदित्यनाथ ने बीमारू प्रदेश को ठीक कर दिया तो ऐसे में इस तरह के बीमारू लोग भी जल्द ठीक होते हुए नजर आएंगे. अखिलेश यादव आस्था की बात करते हैं. जबकि, स्वामी प्रसाद लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां दे रहे हैं. देश की जनता समाजवादी पार्टी की मानसिकता को अच्छी तरह से समझ चुकी है.

बीजेपी मंत्री कश्यप का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में दिवाली मनाई गई है. उत्साह का माहौल है. वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भगवान राम के प्रति दुर्भाव रखते हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार कर दिया. विपक्षी पार्टियों के नेता राम के अस्तित्व को लगातार नकारते आ रही हैं. रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं.

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कश्यप ने कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई उनसे अच्छी बात की अपेक्षा करना संभव नहीं है. आपत्तिजनक बयानों के कारण ही आज विपक्षी पार्टियां हाशिए पर खड़ी हैं. राम का अपमान करने वालों के सामने उनके राजनीतिक अस्तित्व का खतरा खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details