उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वदेश दर्शन योजना : गोरखगिरि पहाड़ी, रहिलिया सूर्य मंदिर और कीरत सागर झील का होगा विकास

Tourism development in UP : इन स्थलों का चयन केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना के तहत किया गया है. नैमिषारण्य-प्रयागराज में भी सुविधाएं बढ़ेंगी.

महोबा के पर्यटन स्थलों का होगा विकास.
महोबा के पर्यटन स्थलों का होगा विकास. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 7:35 PM IST

लखनऊ : महोबा जिले में स्थित गोरखगिरि पहाड़ी पर स्थित संत गोरखनाथ की तपोभूमि के विकास की योजना केंद्र सरकार ने बनाई है. मान्यता है कि संत गोरखनाथ इसी स्थान पर अपने शिष्यों के साथ निवास करते थे. केंद्र सरकार की पहल से ग्रेनाइट चट्टानों के लिए प्रसिद्ध इस पर्वत के साथ-साथ रहिलिया सूर्य मंदिर और कीरत सागर झील के आसपास पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इन स्थलों का चयन भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत किया गया है.


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया है कि गोरखगिरि पहाड़ी के ऊपर गुफाएं और झरने मनोरम प्राकृतिक परिदृश्य पेश करते हैं. यहां सुविधाएं विकसित होने के बाद पर्यटक रॉक क्लाइम्बिंग के रोमांच का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा प्राकृतिक परिवेश के बीच शांतिपूर्ण पिकनिक का बेहतर विकल्प साबित होगा. यहां ग्रेनाइट से बना 9वीं शताब्दी का सूर्य मंदिर महोबा के समृद्धशाली इतिहास परिलक्षित करता है. जिसमें कीरत सागर भी शामिल है. कीरत सागर झील को कीर्तिवर्मन ने 1060-1100 ई. के बीच बनवाया था. यह अपने प्रभावशाली ग्रेनाइट तटबंधों के लिए विख्यात है. ऐसे पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 का शुभारंभ किया गया है. इसका उद्देश्य पर्यटन और संबद्ध बुनियादी ढांचे, पर्यटन सेवाओं, मानव पूंजी विकास, गंतव्य प्रबंधन और नीति और संस्थागत सुधारों द्वारा समर्थित संवर्धन को कवर करते हुए टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन स्थलों को विकसित करना है.



पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक, ईको टूरिज्म के साथ-साथ महत्वपूर्ण हेरिटेज साइट्स हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. इनमें महोबा जिले का नाम अग्रणी है. इस स्वदेश दर्शन 2.0 स्कीम के तहत आसपास के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले स्थलों का चयन कर वहां सुविधाएं विकसित की जाएंगी. परियोजना के अंतर्गत प्रवेश द्वार, साइनेज, म्यूरल वाल, स्ट्रीट लाइट, इंटरप्रेटेशन सेंटर और ओपेन एयर थिएटर सहित अन्य पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगी. इस बाबत पिछले दिनों विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग और वास्तुविदों की टीम ने साइट्स का स्थलीय निरीक्षण किया था. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नैमिषारण्य (सीतापुर) और प्रयागराज का भी चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें : देश के पर्यटन नक्शे पर तेजी से उभर रहा उत्तर प्रदेश, जानिए किन क्षेत्रों की बदल रही सूरत

यह भी पढ़ें : UP Tourisum : यूपी की सभी विधानसभाओं में एक-एक बड़े मंदिरों को किया जाएगा विकसित, मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details