राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में ग्रेटर निगम रहा प्रदेश में अव्वल, जानें UDH मंत्री ने क्यों जताई चिंता ? - Swachhata Pakhwada 2024

राजस्थान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगरीय निकायों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में निगमों में ग्रेटर निगम, परिषद में चित्तौड़गढ़ और पालिका में नोखा अव्वल रहा, जिन्हें यूडीएच मंत्री ने पुरस्कृत किया. इस दौरान मंत्री ने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए 22.5% गंभीर अपराध में किशोर शामिल होने को एक गंभीर समस्या बताया.

Swachhata Pakhwada 2024
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 5:33 PM IST

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए स्वच्छता पखवाड़े का बुधवार को समापन हो गया. जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगरीय निकायों में स्वच्छ स्ट्रीट फूड जोन सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेस्ट टू वेल्थ प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका विभागीय स्तर पर गठित कमेटी ने मूल्यांकन कर रैंक जारी की.

नगर निगम की श्रेणी में जयपुर ग्रेटर पहले, अजमेर नगर निगम दूसरे और जोधपुर दक्षिण तीसरे स्थान पर रहा. नगर परिषद श्रेणी में चित्तौड़गढ़ पहले और जैसलमेर दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नगर पालिका में नोखा पहले, अजीतगढ़, बोलीं, निवाई, रानीवाड़ा श्रीमाधोपुर दूसरे और बेगूं, मंडावर, सादड़ी तीसरे स्थान पर रहा. इस मौके पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े समापन नहीं मानें. ये एक निरंतर चलने वाला कार्यक्रम है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

ये पखवाड़ा सिर्फ इसलिए मनाया गया, ताकि आमजन में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच का भाव उत्पन्न हो. इसलिए उनसे अपेक्षा की है कि आगे भी निरंतर इस कार्य को बढ़ाते रहेंगे, ताकि इंदौर और सूरत की तरह जयपुर शहर भी पूरे भारत में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पुरस्कृत हो. जब सच्चे शहर के नाते इसका प्रचार-प्रसार होगा तो विदेशी पर्यटक का रुझान गुलाबी नगरी जयपुर की तरफ और बढ़ेगा. इससे जयपुर को राजस्व प्राप्त होगा, यहां के स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. यही नहीं, इससे राज्य को भी पर्यटन की एक अच्छी आय की उम्मीद बनेगी और प्रदेश विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ेगा.

इस दौरान उन्होंने कुछ ज्वलंत मुद्दों पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पुराने पेड़ों को लेकर एक सर्वे कराया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि इन पेड़ों के चारों तरफ पानी जाने का रास्ता बने. इसके लिए पक्के निर्माण को एक सीमा तक तोड़कर पानी पहुंचाया जाएगा, ताकि वो पुष्पित और पल्लवित हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि अब स्वतंत्रता के 78 साल बाद सरकार के कार्यक्रमों, योजनाओं, विकास कार्य को लेकर जो नकारात्मक सोच रही है, उसे सकारात्मक सोच में बदलें. जब ये सोच बदलेगी तभी देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा.

पढ़ें :यूडीएच मंत्री खर्रा बोले-कांग्रेस शासन में दयनीय हुई KDA और दोनों नगर निगम की आर्थिक स्थिति, 1600 करोड़ की देनदारी - UDH Minister Targets Congress

उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों को देखें तो देश में गंभीर अपराध जिसमें न्यूनतम 7 साल से फांसी तक की सजा के प्रावधान हैं. उनमें 22.5% अपराधों में 12 साल से 18 साल वाले किशोर शामिल हैं, जो एक गंभीर समस्या है. इसके बारे में सामूहिक रूप से सकारात्मक सोच के साथ ठीक करने पर मंथन करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने रेरा में रजिस्ट्रार पद को लेकर आई कुछ आपत्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका मानना यही है कि जो भी काम हो वो पूरी पारदर्शिता के साथ हो और जो योग्य हो, उसे अवसर मिले.

वहीं, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में अव्वल रहे ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि 15 दिन के लगातार कार्यक्रम में सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद ने काफी मेहनत की. जन सहभागिता के साथ शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किए गए. खुशी की बात है कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर को पहला स्थान मिला है. उन्होंने कहा कि अब स्वच्छ भारत मिशन को भी 10 साल हो गए हैं. इन 10 सालों में शहर, राज्य और देश लगातार स्वच्छ हो रहा है और अपेक्षा यही है कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में भी आमजन के सहयोग से जयपुर उच्च पायदान पर काबिज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details